लखनऊ: पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून ने तेजी पकड़ी है. पिछले 2 दिनों से जारी बारिश ने आम जनजीवन प्रभावित किया है.कुछ जिलों में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में आज शुक्रवार यानी 13 सितंबर को कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है.
वहीं, बारिश के चलते कई जिलों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. बिजली लाइनों पर पेड़ टूटकर गिरने से सबसे अधिक पश्चिम यूपी के जिले फिरोजाबाद, मैनपुरी,आगरा, एटा, फर्रुखाबाद,मथुरा,औरैया, कन्नौज,बुलंदशहर,हापुड़, मेरठ, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बदायूं के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
इन जिलों के अलावा बुंदेलखंड क्षेत्र में आने वाले जिले झांसी,हमीरपुर, में बिजली आपूर्ति बाधित है. इसके अलावा अवध क्षेत्र के जिले सीतापुर, कानपुर और कानपुर देहात, बाराबांकी में के कई इलाकों में बारी बारिश के चलते बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं चल पा रही.
यह भी पढ़ें: यूपी में अगले 3 दिनों तक जारी रहेगी बारिश, इन जिलों के लिए विशेष अलर्ट जारी!
इन जिलों के स्कूल में एक दिन की छुट्टी
मैनपुरी में पिछले 36 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते डीएम ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश घोषित किया है. इसके अलावा औरैया जिले में बारिश के चलते 12वीं तक के स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया है। साथ ही फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा में भी 12वीं तक के सभी स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया गया है.