शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में संजौली मस्जिद कमेटी ने आज अचानक शिमला नगर निगम कमिश्नर भूपेंद्र अत्री से मुलाकात की। शिमला नगर निगम कमिश्नर के समक्ष कमेटी ने पेशकश की कि कोर्ट के फैसले के आने पर वे खुद मस्जिद के अवैध निर्माण को तोड़ने को तैयार हैं। कमेटी ने कोर्ट के फैसले तक मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को सील करने की मांग की। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर के समक्ष इस प्रस्ताव को रखते हुए कहा है कि वह इसके लिए तैयार हैं।
संजौली मस्जिद विवाद पर चढ़ रहे हिंदू-मुस्लिम रंग के बाद यह राहत भरी तस्वीर है। मस्जिद कमेटी शिमला बोली- अवैध निर्माण वाली इमारत को खुद गिराएंगे । नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। #ShimlaMasjidControversy https://t.co/qEwCSXr8zY pic.twitter.com/i6Eobye8qs
— thehillnews.in (@thehill_news) September 12, 2024
हिमाचल प्रदेश में शिमला के संजौली इलाके में बुधवार को मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर भारी विवाद हुआ, जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं। पुलिस को लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा, जिसमें करीब 10 लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस घटना के विरोध में शिमला के प्रमुख बाजार क्षेत्रों मॉल रोड और बालुगंज में गुरुवार को बाजार बंद का ऐलान किया गया है।
बालुगंज व्यापार मंडल की अपील बंद में शामिल होकर विरोध दर्ज कराएं
बालुगंज व्यापार मंडल ने कहा कि संजौली में हिंदू समुदाय पर लाठीचार्ज के विरोध में बालुगंज बाजार गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा। व्यापार मंडल ने सभी दुकानदारों और व्यापारियों से अपील की है कि वे इस बंद में शामिल होकर विरोध दर्ज कराएं। बंद के दौरान शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील की गई है।
शिमला में अवैध मस्जिद के ख़िलाफ़ जिस तरह से कल हिंदुओ ने सड़क कर उतर कर प्रोटेस्ट किया था।
और उसके बाद हिंदुओ पर लाठी चार्ज किया गया था।
आज उसी के विरोध में व्यापार मंडल ने शिमला बंद का अहवाहन किया है। pic.twitter.com/8uANlXV5cb
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) September 12, 2024
मॉल रोड की दुकानें भी बंद
मॉल रोड के व्यापारियों ने भी बाजार बंद का ऐलान किया है। मॉल रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मॉल रोड की दुकानें बंद रहेंगी। इससे पहले, बुधवार शाम को भी एक घंटे के लिए मॉल रोड पर दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी थीं।
बंद के माध्यम से व्यापारी समुदाय पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और मस्जिद विवाद को लेकर अपनी नाराजगी जताना चाहता है। दोनों ही बाजारों के व्यापारी शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और किसी भी प्रकार की हिंसा से बचने की अपील कर रहे हैं।