बहराइच; जिले में भेड़ियों का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वन विभाग ने अब तक 5 भेड़ियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. फिर भी अभी भी क्षेत्र में आदमखोर भेड़ियों की दहशत बनी हुई है. इसी बीच बुधवार की रात करीब 10 बजे बहराइच के एक गांव में रहने वाली 50 वर्षीय महिला पर भेड़िए ने हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.
भेड़िए के हमले में घायल हुई महिला की पहचान 50 वर्षीय पुष्पा देवी के रूप में हुई है. घायल महिला के दामाद दिनेश ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि रात करीब 10 बजे भेड़िए ने घर में सो रही उसकी सास पुष्पा देवी पर हमलाकर दिया. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई. चीख-पुकार सुनने पर मौके पर परिजन व ग्रामीण पहुंचे. लेकिन, तब तक भेड़िया भाग गया. काफी तलाश करने पर भी भेड़िए का पता नहीं चल सका.
#WATCH | Bahraich, Uttar Pradesh: A 50-year-old woman named Pushpa Devi was shifted to the hospital after she allegedly was attacked by a wolf.
Her son-in-law Dinesh says, ” …The incident took place at 10 pm when she was sleeping. One of the children might have opened the… pic.twitter.com/zFZomDwjWt
— ANI (@ANI) September 12, 2024
मंगलवार को भी 2 लड़की हुईं थी घायल
इसके पहले मंगलवार को बहराइच में भेड़िए के संदिग्ध हमलों में दो लड़कियां घायल हुई थीं. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि बच्चियों पर हमला भेड़िए ने किया या किसी अन्य जंगली जानवर ने. लेकिन ग्रामीण का दावा है की लड़कियों पर हमला भेड़िए ने ही किया. जंगली जानवरों के हमलों से घायल हुईं दोनों लड़कियां महली तहसील क्षेत्र के मैकूपूरवा, भवानीपुर की रहने वाली हैं. यह दोनों क्रमश: 11 और 10 साल की हैं.