लखनऊ: सीएम योगी ने आज गुरुवार को लखनऊ को पहले अटल आवासीय विद्यालय की सौगात दी. यह आवासीय विद्यालय मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के सिठौली कला गांव में बनाया गया है. सीएम योगी स्वयं इस विद्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने यही से ही प्रदेश के सभी 18 मंडलों में बने अटल आवासीय विद्यालयों के नए शैक्षिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया.
इस दौरान सीएम योगी ने विद्यालय परिसर में छात्रों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और छात्रों से बात चीत भी की. साथ ही उन्होंने विद्यालयों के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया. साथ ही प्रवेश लेने वाले छात्रों को बैंग कॉपी-कलम का भी वितरण किया.
इस दौरान सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अटलजी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर, हम लोगों ने पिछले साल प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर अटल आवासीय विद्यालय का कार्य प्रारंभ किया था. यह सभी विद्यालय प्रारंभ हो चुक हैं. सीएम योगी ने कहा कि मेरठ, मिर्जापुर, वाराणसी, गोरखपुर, बांदा, आजमगढ़ सहित प्रदेश के सभी मंडलों में आवासीय विद्यालयों का संचालन सरकार द्वारा किया जा रहा है.
शिक्षा पर जोर देते हुए सीएम योगी ने कहा कि व्यक्ति हो या समाज हो बिना शिक्षा के सब कुछ अधूरा है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना सशक्त परिवार, राज्य या देश की कल्पना नहीं की जा सकती. जब समाज शिक्षित होगा, तभी सही मायनों में देश सशक्त होगा.