बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां तिपरजीत गांव स्थिति शिव मंदिर में बीते 6 महीने से पुजारी बनकर रह रहा युवक मुस्लिम निकला. आरोपी मंदिर में शिवमनाथ बनकर रह रहा था. लेकिन, ग्रामीणों को उसके मंत्र पढ़ने की शैली व उसके रहन-सहन पर संदेह था. जब ग्रामीणों ने जबरन उसका आधार कार्ड देख तो पता कि उसका असली नाम सनव्वर हुसैन है. आधार कार्ड पर उसका पता उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के कुंडा का दर्ज है. मूलत: वह यूपी के रामपुर जिले का रहने वाला है.
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद मुस्लिम युवक ने 2018 में अपना धर्म परिवर्तन करने की बात कही है. हालांकि, इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं है कि उसने कब धर्म परिवर्तन किया. आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह मूल रूप से रामपुर जिले के स्वर थाना क्षेत्र के मसवासी गांव का रहने वाला है. इससे पहले भी वह कई मंदिरों में पुजारी रह चुका है.
हैरान करने वाले इस मामले पर जानकारी देते हुए अफजलगढ़ सीओ अंजनी कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से आधार कार्ड मिला है. जिसमें उसका नाम और पता उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के कुंडा का दर्ज है. हालांकि आरोपी के परिजनों ने रामपुर का निवासी होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी सनव्वर हुसैन शिव मंदिर में शिवमनाथ बनकर पूजा-पाठ का काम क्यों करता था, इस बात की पड़ताल की जा रही है.
फिलहाल इस घटना के उजागर होने के बाद लोगों के बीच आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों की मांग है कि शीघ्र ही आरोपी सनव्वर हुसैन को लेकर जांच की जाए कि वह किस उद्देश्य के साथ मंदिर में पुजारी के तौर पर रह रहा था.