लखनऊ: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने आज बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल ली. इसके साथ ही उन अटकलों पर भी विराम लग गया, जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाए जाने से अपर्णा यादव नाराज हैं. दावा किया जा रहा था बीजेपी ने अपर्णा यादव को महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाकर उनके कद को छोटा किया है.
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग कार्यालय में अपर्णा यादव के पदभार ग्रहण करने के दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की धर्मपत्नी नम्रता पाठक भी मौजूद थीं. उल्लेखनीय है कि नम्रता पाठक भी 2007 से लेकर 2012 तक उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष रही हैं. सूत्रों का कहना है कि अपर्णा यादव को मनाने में नम्रता पाठक की बड़ी भूमिका है.
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के दौरान अपर्णा यादव ने मीडिया से बातचीत भी की. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारियां दी गई हैं, मैं उन्हें में पूरी तरह से निभाऊंगी. अपर्णा यादव ने कहा कि सीएम योगी से मेरी मुलाकात हुई थी, मेरे लिए बीजेपी एक परिवार की तरह है. मैं उस परिवार का हिस्सा हूं.
यह भी पढ़ें: राम कथा करने पर कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर क्या कहा?
मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर मीडिया द्वारा किए गए सवालों पर अपर्णा यादव ने कहा कि पुलिस का काम लोगों की रक्षा करना होता है. अगर एनकाउंटर हुआ है, तो इसके पीछे जरूर कोई ना कोई कारण रहा होगा. अपर्णा ने कहा की पुलिस किसी राह चलते व्यक्ति को तो गोली मार नहीं देगी. पुलिस का कार्य हम लोगों को प्रोटेक्ट करना है. उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी से लेकर हमारी निजी सुरक्षा सब कुछ पुलिस के हाथों में है. अपर्णा ने कहा कि यूपी की पुलिस बहुत ही मुस्तैद है. जो भी हुआ होगा परिस्थितियों के अनुरूप ही हुआ होगा.