नई दिल्ली: इन दिनों कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका में दिए गए बयानों के चलते सुर्खियों में हैं. पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने उनके बयान को लेकर हमला बोला था, अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी पर देश विरोधी बातें करने व आरक्षण का खत्म करने की साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है. चाहे जम्मू-कश्मीर में JKNC के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है.
देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है। चाहे जम्मू-कश्मीर में JKNC के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गाँधी ने देश की सुरक्षा…
— Amit Shah (@AmitShah) September 11, 2024
उन्होंने आगे लिखा कि भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गांधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता हैं. राहुल गांधी ने देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कह कर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है. मन में पड़े विचार और सोच किसी न किसी माध्यम से बाहर आ ही जाते हैं.मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि जब तक भाजपा है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता और देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता.
यह भी पढ़ें: मायावती ने एक बार फिर से राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- ‘कांग्रेस-सपा ने SC/ST पदोन्नति आरक्षण बिल रोका’
राहुल गांधी ने क्या दिया था बयान?
दरअसल, राहुल गांधी ने अपने अमेरिका दौरा पर एक साक्षात्कार दिया है. जिसमें उन्होंने कहा था जब भारत निष्पक्ष स्थिति में होगा, तब कांग्रेस पार्टी आरक्षण खत्म कर सकती है. आरक्षण के अलावा उन्होंने विदेशी जमीन पर RSS, BJP पर कई हमले किए थे. उन्होंने सिख समाज को लेकर कुछ बातें कहीं थीं. जिस को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.