बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच के महसी क्षेत्र में आदमखोर भेड़िये का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को आखिरी बचे लंगड़े भेड़िया ने दो अलग-अलग गांवों में बालिकाओं को निशाना बनाते हुए हमला किया। दोनों बालिकाएं घायल हो गई हैं और उनका इलाज अस्पताल में जारी है।
पहल हमले की घटना महसी के गड़रियन पुरवा मैकुपुरवा गांव में हुई, जहां 11 वर्षीय सुमन पर भेड़िया ने हमला किया। सुमन की चीखों पर भेड़िया घबराकर उसे छोड़कर भाग गया। सुमन को तत्काल स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके कुछ समय बाद, भेड़िया ने खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम भिवानीपुर में 12 वर्षीय शिवानी पर भी हमला किया। शिवानी को भेड़िया कुछ दूरी तक खींच कर ले गया, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों के शोर-शराबे के कारण भेड़िया घायल अवस्था में शिवानी को छोड़कर भाग गया। शिवानी का इलाज मेडिकल कॉलेज में हो रहा है।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है, और वन विभाग की टीम ने आखिरी बचे आदमखोर भेड़िये को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह के अनुसार, एक भेड़िया अब भी इलाके में घूम रहा है। उसे पकड़ने के लिए जाल और पिंजरे लगाए गए हैं और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
वन विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा है कि सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें: बहराइच के बाद बिजनौर में वन विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता, 2 गुलदारों को पकड़ा