पटना: कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए बयानों की चर्चा देशभर में हो रही है. विदेशी जमीन पर राहुल गांधी द्वारा भारत को लेकर दिए गए बयान से NDA उन पर हमलावर है. इसी क्रम में आज मंगलवार को केंद्रीय मंत्री व जनता दल यूनाइटेड के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनमें अभी परिपक्वता की कमी है.
#WATCH पटना: वाशिंगटन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “… राहुल गांधी में कोई देशभक्ति नहीं है, वे विदेश जाते हैं और केंद्र सरकार की आलोचना करते हैं… वे अभी सीख रहे हैं, उनमें परिपक्वता का आभाव है, और वे देश का… https://t.co/ewWJSwRjdb pic.twitter.com/Z8iNmKhJAK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2024
पटना में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी में कोई देशभक्ति नहीं है. वे विदेश जाते हैं और केंद्र सरकार और बिहार सरकार की आलोचना करते हैं. वे अभी सीख रहे हैं. उनमें परिपक्वता का अभाव है और वे देश का नेतृत्व करने का सपना देख रहे हैं. उनका यह सपना कभी पूरा होने वाला नहीं है.
उल्लेखनीय है कि वाशिंगटन में एक साक्षात्कार के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि चुनावों से पहले, हम इस विचार पर जोर देते रहे कि संस्थाओं पर कब्ज़ा कर लिया गया है. उन्होंने आरएसएस पर निशाना बोलते हुए कहा था कि आरएसएस ने शिक्षा प्रणाली पर कब्ज़ा कर लिया है. मीडिया और जांच एजेंसियों पर कब्ज़ा कर लिया है. हम यह कहते रहे लेकिन लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा था. उन्होंने कहा कि मैंने संविधान को आगे रखना शुरू किया और मैंने जो कुछ भी कहा था, वह अचानक से फूट पड़ा.
यह भी पढ़े: विनेश फोगाट के कांग्रेस ज्वाइन करने पर चाचा महावीर फोगाट का टूटा दिल, कहा- देशवासियों को उम्मीद…..!
राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि अगर निष्पक्ष चुनाव होता तो भाजपा 246 सीटों के ही करीब थी। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के पास बहुत बड़ा वित्तीय लाभ था. उन्होंने हमारे बैंक खाते बंद कर दिए थे. चुनाव आयोग वही कर रहा था जो वे चाहते थे. पूरा अभियान इस तरह से बनाया गया था कि नरेंद्र मोदी देशभर में अपना काम करें.