बहराइच: यूपी के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक मचा हुआ है. अब 9 बच्चों सहित 10 लोगों को भेड़ियों ने अपना शिकार बनाया है. जिससे लोगों के बीच दहशत मची हुई है. हालांकि, आज मंगलवार को वन विभाग ने क्षेत्र में घूम रहे 5वें भेड़िए को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. जिसके बाद लोगों ने काफी हद तक राहत की सांस ली है. चार भेड़ियों को पहले ही पकड़ा जा चुका है. वहीं, 5वें भेड़िए को वन विभाग ने आज मंगलवार को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
#WATCH बहराइच, उत्तर प्रदेश: मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह ने कहा, “अब तक पांच भेड़िए को पकड़ा जा चुका है… यह महत्वपूर्ण है क्योंकि कल हमें जानकारी मिली थी कि इसी भेड़िए ने एक बकरी को पकड़ा था। भेड़िए काफी होशियार हो गए थे जब भी हमारा ड्रोन इनके पास जाता था ये हरकत में आ जाते थे,… https://t.co/XCvsNID3wg pic.twitter.com/yPFl8BGIBC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2024
भेड़िए पकड़ने के बाद मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब तक 5 भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने तड़के सुबह भेड़ियों को पकड़ा है. उन्होंने कहा कि क्योंकि भेड़िए ड्रोन कैमरों के देखकर भाग जा रहे थे, इसलिए हमें अपनी रणनीति में परिवर्तन करना पड़ा.
#WATCH बहराइच, उत्तर प्रदेश: बहराइच वन विभाग ने पांचवें भेड़िये को पकड़ा। https://t.co/IiehjtNdBT pic.twitter.com/UbTvBzbsbF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2024
रेणु सिंह ने आगे कहा कि भेड़िए काफी होशियार हो गए थे. ड्रोन को देखते ही भाग जाते थे, इसलिए हमने इनके पैरों के निशान के साथ इन्हें ट्रैक किया. तब जाकर इन्हें पकड़े में सफलता हासिल हुई. उन्होंने कहा 5 भेड़िए पकड़े जा चुके हैं अब 1 भेड़िया बचा है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए भेड़िए को हम चिड़ियाघर में शिफ्ट करेंगे.