लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज शाम 5:00 बजे एक बिल्डिंग अचानक भरभराकर ढह गई। बिल्डिंग गिरने की यह पूरी घटना सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की है। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, इमारत के नीचे खड़ा एक ट्रक भी मलबे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया।
#Lucknow – सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्टनगर मे बिल्डिंग गिरी, कई लोगो के दबे होने की आशंका,राहत बचाव दल और अफसर मौके के लिए हुए रावना, दर्जनों लोगो जान जोखिम मे @DCP_South @lkopolice @LoJcp @AdminLKO @fireservicelkw @fireserviceup @Uppolice @dgpup @CMOfficeUP @UPGovt @homeupgov pic.twitter.com/SkbvQJYdAa
— Shivasharma (@Shiva_sharma112) September 7, 2024
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल ने मौके पर राहत एवं बचाव कर प्रारंभ कर दिया है। बिल्डिंग के मलबे के नीचे कुल कितने लोग दबे हैं, इस बात की अभी तक जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं आई है। हालांकि, मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
सीएम योगी ने लिया मामले का संज्ञान
ट्रांसपोर्ट नगर में बिल्डिंग गिरने के मामले का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर जानकारी दी गई है कि सीएम योगी ने ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, SDRF और NDRF की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
#UPCM @myogiadityanath ने ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया।
मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, SDRF और NDRF की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए…
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 7, 2024