मुंंबई: आज से देश भर में धूमधाम के साथ गणेश उत्सव प्रारंभ हो गया है. आज भाद्रपद महीने की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है. इसको लेकर देश व दुनिया भर में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है. इसी क्रम में मुंबई के प्रसिद्ध लालबाग बाजार में स्थापित लालबागचा राजा (गणेश जी) की प्रतिमा की पहली झलक सामने आई है. जो लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाली है. लालबागचा राजा का चमचमाता हुआ सोने का मुकुट सोने का मुकुट भक्तों को आकर्षण का प्रमुख केंद्र हैं.
इस मुकुट को रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने दान किया है. वह लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेश उत्सव कमेटी में ऑर्डिनरी पद पर हैं. मुकुट 20 के सोने से बनाया गया है. जबकि इसकी कीमत 15 करोड़ रुपये है. अंबानी परिवार लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल के पेशेंट असिस्टेंट फंड में हर योगदान देता है. इसी क्रम में अंबानी परिवार ने
लालबागचा राजा मंडल को 24 डायलिसिस मशीन दान की थीं.
जीजी दुनिया भर में प्रसिद्ध है लालबागचा राजा का पंडाल
लालबागचा राजा पंडाल दुनिया भर में प्रसिद्ध है. हर वर्ष इसकी थीम किसी न किसी विशेष विषय पर आधारित होती है. लालबागचा राजा की पहली झलक देखने के लिए लोग देश-विदेश से मुंबई पहुंचते हैं.
यह भी पढ़ें: Ganesh chaturthi 2024: आज धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी का पर्व, जानिए पूजन मुहूर्त और मंत्र
1934 में प्रारंभ हुई थी गणेश प्रतिमा स्थापना की परंपरा
लालबागचा राजा की प्रतिमा पहली बार 1934 में स्थापित की गई थी. तब से यह परंपरा प्रतिवर्ष चलती आ रही है. पहली बार प्रतिमा की स्थापना मुंबई के लालबाग बाजार क्षेत्र के व्यापारियों ने आपसी सहयोग से किया था. अबकी बार 7 सितंबर शनिवार को गणेश प्रतिमा की स्थापना हुई है. वहीं, 17 सितंबर अनंत चतुर्दशी के दिन प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा.