कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। घटना का मुख्य आरोपी संजय रॉय पॉलीग्राफ टेस्ट में महिला डॉक्टर की हत्या करने से मुकर गया है। सूत्रों का कहना है कि टेस्ट के दौरान संजय रॉय ने कहा कि उसने हत्या नहीं कि बल्कि वह शव देखकर वहां से भाग गया था। उसे फंसाया जा रहा है।
आजतक में छपी एक रिपोर्ट में यह कहा गया है, पॉलीग्राफ टेस्ट में आरोपी संजय रॉय से कुल 10 प्रश्न पूछे गए थे। उसका यह टेस्ट 25 अगस्त को हुआ था। जिसमें उससे सवाल पूछने का सिलसिला नाम, काम और पता जैसे सामान्य प्रश्नों से प्रारंभ हुआ था। बाद में उससे अपराध की संलिप्तता को लेकर प्रश्न किए गए।
आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट जेल में करीब दोपहर दो बजे से प्रारंभ हुआ था। इस दौरान सीबीआई के अधिकारियों के साथ-साथ 3 पॉलीग्राफ परीक्षण विशेषज्ञ भी वहां मौजूद थे। जिनकी निगरानी में परीक्षण संपन्न हुआ।
आजतक के सूत्रों के अनुसार, जब संजय रॉय से जांच ऐजेंसियों ने महिला डॉक्टर की हत्या करने को लेकर सवाल किया तो उसने जवाब दिया कि मैंने हत्या नहीं की। उसने कहा कि शव को देखने के बाद मैं सेमिनार हॉल से भाग गया था। सूत्रों का यह भी कहना है कि उनसे सीबीआई के सामने ही नहीं बल्कि अपने वकील के सामने भी खुद को निर्दोष बताया। उसने कहा कि उसे फंसाया जा रहा है।