शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सिपाही की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह हादसा इंदिरा नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ। इस दौरान सिपाही अक्षयवीर ईयरफोन लगाकर रेलवे लाइन पार कर रहा था। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा कि रेलवे का फाटक बंद था और अक्षयवीर के साथ दो अन्य लोग भी रेल की पटरी पार करने की कोशिश कर रहे थे।
शाहजहांपुर में दर्दनाक रेल हादसा…सिपाही की ट्रेन से कटकर मौत, रेल क्रॉसिंग को पार करते समय हुआ हादसा#ViralVideos pic.twitter.com/0HLgNDYSUI
— Shiv Maurya (@shivmaurya00) September 6, 2024
वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन अक्षयवीर नहीं देख पाया। बताया जा रहा इस दौरान वो ईयरफोन भी लगाए हुए था। इस दौरान अक्षयवीर सबसे आगे थे जो ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उसका एक पैर कट गया। गनीमत रही कि पीछे चल रहे शख्स को तीसरे व्यक्ति ने वक्त रहते खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई।
अक्षयवीर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ज्यादा खून बह जाने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: NIA Raid in Ballia: नक्सली की तलाश में NIA टीम की बलिया में बड़ी छापेमारी, नक्सली के घर से दो मोबाइल उठाए