नई दिल्ली: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज “IC 814 – द कंधार हाईजैक” पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को याचिकाकर्ता सुरजीत सिंह यादव ने दिल्ली हाई कोर्ट से वापस ले लिया है। याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि नेटफ्लिक्स ने सीरीज में डिस्क्लेमर जोड़कर कंधार हाईजैक में शामिल आतंकियों के सही नामों का विवरण स्पष्ट कर दिया है।
याचिका में दावा किया गया था कि सीरीज में आतंकवादियों की वास्तविक पहचान छिपाकर उन्हें हिंदू नाम दिए गए हैं, जिससे उनकी असल पहचान गलत तरीके से पेश की गई है।
बता दें, यह वेब सीरीज 24 दिसंबर 1999 की घटना पर आधारित है, जब इंडियन एयरलाइंस के विमान IC 814 का अपहरण किया गया था। विमान में 154 यात्री और क्रू सदस्य सवार थे और इसे काठमांडू से दिल्ली आना था। उड़ान भरने के 40 मिनट के अंदर, इसे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन हरकत-उल-मुजाहिद्दीन से जुड़े आतंकियों ने हाईजैक कर लिया और अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया, जो उस समय तालिबान के नियंत्रण में था।
विमान हाईजैक कर कंधार ले जाने वाले आतंकियों के मूल नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर, सनी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे। हालांकि, आरोप है कि अनुभव सिन्हा की बनाई इस फिल्म में इन आतंकियों के नाम बदलकर हिन्दू नामों पर भोला और शंकर दर्शाया गया है। जिसको लेकर लगातार विवाद के बाद नेटफलिक्स ने अपनी सीरीज के ओपनिंग डिस्क्लेमर में हाईजैकर्स के रियल और कोड नेम शामिल किए हैं। जिसके बाद आज याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली।
ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भूषण स्टील लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक नीरज सिंघल को बड़ी राहत, मिली जमानत