नई दिल्ली: तीन दिवसीय सिंगापुर-ब्रुनेई दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार देर रात दिल्ली पहुंचे। गुरुवार को PM नरेंद्र मोदी दौरे के अंतिम दिन सिंगापुर में थे, यहाँ उन्होंने व्यापारिक नेताओं से मुलाकात की और भारत में निवेश के अवसरों पर चर्चा की। राउंड-टेबल मीटिंग के दौरान PM मोदी ने सिंगापुर के व्यापारियों को भारत में निवेश का न्योता दिया। इस दौरान उन्होंने चर्चा को वाराणसी के पान की विशेषता से भी जोड़ा। उन्होंने कहा, “भारत में जब भी पान पर चर्चा होती है तो यह वाराणसी के बिना अधूरी होती है।”
PM मोदी ने इस दौरान कहा, ‘मैं वाराणसी का सांसद हूं। अगर आप पान खाने का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको वाराणसी में जरूर निवेश करना चाहिए।’ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने निवेश और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भारत में किए गए बदलावों के बारे में बताया।
सेमीकंडक्टर और डिजिटल टेक्नोलॉजी में समझौते
प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग से मुलाकात की, जिसमें दोनों देशों ने सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग, क्लस्टर डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग पर सहयोग के समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इसके अलावा, डिजिटल तकनीक, साइबर सुरक्षा, 5जी, सुपर कंप्यूटिंग, क्वांटम कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में भी समझौते हुए। इस दौरान विदेश मंत्री जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद रहे।
सिंगापुर की संसद संसद में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे देशों के मंत्रियों और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की। दोनों देशों के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में कई समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते के तहत दोनों देश मिलकर डिजिटल तकनीक के क्षेत्र में सहयोग करेंगे।
सिंगापुर सिर्फ एक सहयोगी नहीं, बल्कि विकासशील देशों के लिए एक प्रेरणा – PM मोदी
सिंगापुर की संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत हुआ, जहां उन्होंने कहा कि सिंगापुर सिर्फ एक सहयोगी नहीं, बल्कि विकासशील देशों के लिए एक प्रेरणा है। मोदी ने कहा, “हम भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं,” और दोनों देशों की साझेदारी को और गहरा करने का संकल्प जताया।
भारतीय समुदाय का स्वागत और सांस्कृतिक धरोहर का सम्मान
इससे पहले सिंगापुर में भारतीय समुदाय ने PM नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया, जिसमें ढोल-नगाड़े और पारंपरिक नृत्य शामिल थे। प्रधानमंत्री ने स्वागत में शामिल लोगों से बातचीत की और उन्हें सम्मानित करते हुए, उनकी भारतीय संस्कृति के प्रति जुड़ाव को सराहा। बता दें, PM मोदी की सिंगापुर यात्रा छह साल बाद हुई है, इससे पहले उन्होंने 2018 में सिंगापुर का दौरा किया था। यात्रा के दौरान PM मोदी ने सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की और दोनों देशों के बीच गहरे रिश्तों को मजबूत करने पर जोर दिया।