नई दिल्ली: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार और क्रूरता की खबरें सामने आ रहीं हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद सहित अनकों समाजसेवी संगठन बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ घटित हो रही घटनाओं को लेकर विरोध कर रहे हैं। इन संगठनों की भारत सरकार से मांग है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार मामले में दखल दे। इसी क्रम में आज गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्री अमित शाह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपकर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा और उनके पलायन को रोकने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि भारत सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार मामले पर दखल दे।
RSS-VHP के प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद, वहां रहने वाले हिंदुओं और उनके घरों, प्रतिष्ठानों व मंदिरों पर लगातार हमले हो रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं के साथ क्रूरता और दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रहीं है। वहां के हिंदू और बौद्ध सरकारी कर्मचारियों से जबरन इस्तीफा लिया जा रहा है। पत्र में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थाएं बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को देखने के बाद भी चुप हैं। जिससे दुनियाभर में रहने वाले हिंदू समाज के लोग विचलित हैं।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा पर मोहम्मद यूनुस ने PM मोदी को किया फोन, दी यह जानकारी!
ज्ञापन में कहा गया है कि दिल्ली संत मंडल का केंद्र सरकार से आग्रह करता है कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा और उनके पलायन को रोकने को लेकर हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद वहां हिंदुओं के खिलाफ हो रही क्रूरता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वायरल वीडियो में कट्टरपंथी हिंदुओं की दुकानों, घरों और हिंदू समाज के लोगों पर जानलेवा हमला करते हुए देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं बांग्लादेशी हिंदू सरकारी कर्मचारियों से जबरन इस्तीफा भी लिया जा रहा है। जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।