बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत के खेकड़ा इलाके में हिंदू परिवारों को धमकाने और मानसिक रूप से परेशान करने का गंभीर मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कुछ हिंदू महिलाओं ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ व्यक्तियों द्वारा उनके घरों पर पथराव किया गया और महिलाओं पर अश्लील टिप्पणियाँ की गईं। आरोप है कि इन व्यक्तियों ने हिंदू परिवारों के घरों के बाहर पेशाब कर उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने और इलाके से भगाने का प्रयास किया।
महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि जब वे थाने में शिकायत दर्ज कराने जा रही थीं, तो उन्हें धमकी दी गई कि वे जल्द ही यह इलाका छोड़ दें। इन धमकियों के कारण हिंदू समुदाय में डर और असुरक्षा का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
सुनिए पीड़ित हिन्दू महिलाओं का आरोप :
हिंदू महिला के गेट के बाहर पेशाब करते है।
हिंदू परिवारों के घर पर पथराव करते है।
महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करके हंसते है।और जब ये महिलायें थाने जा रही थी।
तो “विशेष समुदाय” ने बोला यहाँ से तो तुम्हें घर छोड़ कर जाना ही होगा।
घटना:उत्तर प्रदेश,बागपत खेकड़ा की है। pic.twitter.com/IxGGXP7bsP
— ocean jain (@ocjain4) September 3, 2024
स्थानीय हिंदू महिलाओं ने दी तहरीर; मुस्लिम युवकों द्वारा अश्लीलता और जान से मारने की धमकी
बागपत के लक्ष्मीनगर मोहल्ले के वार्ड 4 में रहने वाली तीन हिंदू महिलाओं ने सामूहिक रूप से थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने मोहल्ले के चाँद, अनीस, सोहैल, साहिल, जावेद, और साद सहित 10-15 अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर अश्लील गानों के साथ गाली-गलौज और महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।
आरोपियों की घर की मुस्लिम महिलायें भी घटना में शामिल
महिलाओं ने बताया कि 31 अगस्त को जब वे आरोपियों को उपद्रव करने से रोकने की कोशिश कर रही थीं, तो आरोपी उनके घर तक चढ़ आए और गंदी-गंदी गालियाँ देने लगे। स्थिति बिगड़ने पर आरोपियों की घर की औरतें भी वहां आकर धमकाने लगीं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें धमकी दी गई कि “तुम हिंदुओं, बहुत चढ़ रही हो, आज इन्हें देख लेंगे।” पीड़िताओं ने यह भी बताया कि जब उन्होंने आरोपियों की हरकतों को रिकॉर्ड करने की कोशिश की, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपियों ने कहा, “हमारे पास हथियार हैं और हम तुम्हें और तुम्हारे बच्चों को घर से उठा लेंगे।”
इस सम्बन्ध में थाना खेकड़ा पुलिस द्वारा जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
— Baghpat Police (@baghpatpolice) September 2, 2024
महिलाओं ने जान-माल की सुरक्षा की मांग की
शिकायतकर्ता महिलाओं ने अपने जान-माल की सुरक्षा की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। बागपत पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और थाना प्रभारी खेकड़ा को निर्देशित कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि वे मामले में सभी आरोपों की जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Paris 2024 Paralympics; जेवलिन थ्रो में भारत ने जीत गोल्ड, हाई जम्प में भी झटका सिल्वर-ब्रॉन्ज, रचा इतिहास