बहराइच: जिले में भेड़ियों का खौफ कम नहीं हो रहा है। सुबह अखबार खोलते ही आदमखोर भेड़ियों के हमले की कोई न कोई खबर सामने आ जाती है। रविवार की रात भेड़िए ने 3 साल के मासूम को अपना शिकार बनाया था। वहीं, सोमवार रात एक बार फिर से भेड़िए ने 5 साल की बच्ची पर हमला किया। हालांकि, परिजनों की सक्रियता के चलते भेड़िए अपने मंसूबे में कायम नहीं हो सका। 5 वर्षीय मासूम की जान तो बच गई लेकिन वह बुरी तरीके से जख्मी हो गई। जिसके चलते उसका उपचार महसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
भेड़िए द्वारा बच्ची पर हमला किए जाने की पूरी घटना पड़ोहिया ग्राम पंचायत के मजरा गिरधरपुरवा की है। यहां सोमवार की रात करीब 11 बजे अपनी दादी सुघरा के पास सोई 5 साल की मासूम बच्ची अफसाना पर भेड़िए ने हमला कर दिया। भेड़िए ने बच्ची का गला पकड़ा ही था कि दादी ने चिल्लाना शुरु कर दिया।
हालांकि, भेड़िए ने बच्ची के गले को अपने जबड़े में दबाकर अपनी ओर खींचने के प्रयास किया। लेकिन दादी के जोर-जोर चिल्लाने से कई लोग मौके पर पहुंच गए। जिसके चलते भेड़िया वहां से भाग निकला। ग्रामीणों ने भेड़िए को खोजने का काफी प्रयास किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।
परिजनों ने घायल हालत में 5 साल की मासूम अफसाना को महसी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने इलाके में कॉम्बिंग बढ़ा दी है। वन विभाग भेड़िए की लोकेशन का पता लगाने के लिए ड्रोन कैमरों का सहारा ले रहा है। क्षेत्र में कई जगह पिंजरों को भी रखा गया है।
यह भी पढ़ें: सीतापुर में बाघ का आतंक; गाय को बनाया शिकार, इलाके में दहशत का माहौल
भेड़िए को गोली मारने के आदेश
बहराइच में भेड़ियों के आतंक को देखते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ हाई लेबल बैठक की थी। जिसमें सीएम योगी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि अगर आदमखोर भेड़िए जिंदा नहीं पकड़ में आ रहे हैं तो उन्हें गोली मार दी जाए।