सीतापुर: इन दोनों यूपी में जंगली जानवरों का खौफ देखने को मिल रहा है। अभी बहराइच के लोग आदमखोर भेड़ियों के खौफ से उबर भी नहीं पाए हैं कि सीतापुर में बाघ ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। बाघ ने 27 अगस्त को लखीमपुर खीरी जिले में एक व्यक्ति का शिकार किया था। अब सोमवार को बाघ ने सीतापुर जिले में एक गाय की शिकार किया है। इलाके में बाघ की आमद से लोग खौफजदा हैं।
जानकारी के अनुसार, सीतापुर जिले के महोली तहसील क्षेत्र के गांव पीतमपुर में सोमवार की रात बाघ ने एक गाय को अपना शिकार बनाया। गाय घर के पास घूंटे से बंधी थी। तभी रात में बाघ ने गाय पर हमला किया और उसे पास के ही गन्ने के खेत में उठा ले गया। जहां उसने गाय के कई अंगों को अपना निवाला बना लिया। सुबह पीड़ित किसान अजीत कुमार ने अब अपनी गाय के अवशेष गन्ने के खेत में पड़े देखे तो उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गाय के अवशेष व आसपास के क्षेत्र में दिखे पग चिन्ह के आधार पर बाघ के होने की बात कही है।
मामले पर जानकारी देते हुए महोली के वन क्षेत्राधिकारी सिकंदर सिंह ने बताया कि बाघ को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जिस स्थान पर बाघ ने गाय को अपना शिकार बनाया था, वहां पर ट्रैप कैमरा लगा दिया गया है। ताकि बाघ की लोकेशन का पता चल सके। साथ ही उन्होंने बताया कि पिजरा लगाकर भी बाघ को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, इलाके में वन विभाग ने कॉम्बिंग बढ़ा दी है। लोगों को बाघ से बचाव करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: यूपी में जंगली जानवरों का कहर: लखीमपुर खीरी में बाघ का आतंक, बीते एक महीने में 3 लोगों को बनाया निवाला
सीएम योगी ने की थी समीक्षा बैठक
सीएम योगी ने सोमवार को प्रदेश में बढ़ते जंगली जानवरों के हमलों को देखते हुए बैठक की थी। इस बैठक में वन विभाग, पुलिस, पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी व मंत्री मौजूद रहे थे। इस दौरान सीएम योगी ने बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बिजनौर आदि जिलों में वन विभाग को खास सतर्कता बरतने के लिए निर्देश दिए थे। उन्होंने जंगली जानवरों के हमलों को देखते हुए इन क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ-साथ अतिरिक्त वनकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए थे। साथ ही जंगली जानवरों से प्रभावित गांवों में रात के अंधेरे में प्रकाश करने के लिए उचित प्रबंध करने को कहा था।
यह भी पढ़ें: जंगली जानवरों के बढ़ते हमलों को देखते हुए CM योगी ने अधिकारियों साथ की बैठक, दिए यह निर्देश!