नई दिल्ली: IC 814 ओटीटी सीरीज 29 अगस्त नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। जिसके बाद से ही ओटीटी सीरीज IC 814 को लेकर गतिरोध बढता जा रहा है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को नोटिस जारी कर तलब किया है। इस ओटीटी सीरीज से संबंधित सभी विवादों को लेकर मोनिका शेरगिल से जवाब मांगा गया है। यह ओटीटी सीरीज1999 में हुए कंधार विमान हाईजैक कांड पर आधारित है।
24 दिसंबर 1999 को नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले इंडियन एयरलाइंस के विमान IC 814 को आतंकियों ने अगवा कर लिया था। इस विमान में 176 यात्री सवार थे
जिन आतंकियों ने इस विमान को हाईजैक किया था उनका नाम जहूर मिस्त्री, शाकिर, इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर और सन्नी अहमद था। IC 814 ओटीटी सीरीज इसी सत्य घटना पर आधारित है। लेकिन सीरीज में आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखे गए हैं। इसी को चलते हिंदू संगठन सीरीज का विरोध कर रहे हैं। इसके निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
आतंकियों के हिंदू नामों को लेकर बीजेपी ने जताई आपत्ति
C-814 सीरीज को लेकर आपत्ति जताते हुए बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीया ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने आतंकियों के हिंदू नामों को लेकर विरोध जताते हुए कहा कि C-814 के अपहरणकर्ता खूंखार आतंकवादी थे, जिन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान छिपाने के लिए उपनाम अपना लिया था। फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने उनके गैर-मुस्लिम नामों को आगे बढ़ाकर उनके आपराधिक इरादे को वैध बना दिया।
यह भी पढ़ें: सनी देओल की फिल्म ‘Border-2’ से बाहर हुए आयुष्मान खुराना, जानिए क्या रही वजह!
उन्होंने आगे लिखा कि इसका परिणाम यह होगा कि दशकों बाद, लोग सोचेंगे कि हिंदुओं ने IC-814 का अपहरण कर लिया है। पाकिस्तानी आतंकवादियों, सभी मुसलमानों, के अपराधों को सफेद करने का वामपंथ का एजेंडा पूरा हुआ। यह सिनेमा की ताकत है, जिसका इस्तेमाल कम्युनिस्ट 70 के दशक से आक्रामक तरीके से करते आ रहे हैं। यह न केवल लंबे समय में भारत के सुरक्षा तंत्र को कमजोर करेगा/उस पर सवालिया निशान लगाएगा, बल्कि दोष को धार्मिक समूह से भी हटा देगा, जो सभी रक्तपात के लिए जिम्मेदार है।