प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की प्रयागराज टीम ने पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान शुभम सोनकर और पवन पाल के रूप में हुई है। STF ने इन्हें प्रतापगढ़ के मानिकपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
शुभम सोनकर प्रयागराज के मुंडेरा क्षेत्र का निवासी है और उसके पिता फतेहपुर जिले में दीवान के पद पर कार्यरत हैं। वह फिलहाल अपने नाना के घर प्रतापगढ़ के मीरगढ़वा, मानिकपुर थाना क्षेत्र में रह रहा था। वहीं, पवन पाल जौनपुर के कमासिन गांव का रहने वाला है। इन दोनों ने पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व कराने के नाम पर ठगी की योजना बनाई थी।
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड भी बरामद हुए हैं।
मानिकपुर थानाध्यक्ष दीप नारायण ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों का अभी तक कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है, लेकिन उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल, STF और पुलिस की टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में दो मुन्ना भाई धरे गए, एक अभ्यर्थी अपने भाई की जगह पर पेपर देने आया था