कानपुर: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के 5वें व अंतिम चरण की परीक्षा जारी है। दो पालियों में हो रही इस परीक्षा पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है। सीएम योगी स्वयं भर्ती परीक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला एक्टिव है। इसी कड़ी में आज शनिवार को प्रथम पाली में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों दो नकलची पकड़े गए हैं। जिनके विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरिश्चन्द्र ने बताया कि शनिवार को प्रथम पाली में परीक्षा के दौरान ज्ञान भारती गर्ल्स इंटर कॉलेज के रूम नंबर 13 में भर्ती परीक्षा देने पहुंचा विपनेश कुमार नाम का अभ्यर्थी पकड़ा गया। कक्ष निरीक्षक दीक्षा सक्सेना एवं अमित कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि विपनेश कुमार गले में नेकबैंड (ऑडियो डिवाइस) लगाए हुए पकड़ा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने अभ्यर्थी को हिरासत में लेकर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का अंतिम 5वां चरण आज, संदिग्धों पर रखी जा रही नजर
इसी क्रम में किदवई नगर थाना क्षेत्र स्थित डॉ. चिरंजी लाल इंटर कॉलेज में प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान आगरा निवासी रमाकांत पुत्र शिवदान सिंह के स्थान पर उसका चचेरा भाई सोनू सिंह पुत्र बनवारी लाल परीक्षा देने के लिए कूटरचित आधार कार्ड लेके आया था। जिसे बायोमेट्रिक के दौरान पकड़ा गया। उसके खिलाफ थाने में धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।