रायबरेली: रायबरेली में बहुचर्चित अर्जुन पासी हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई करते हुए रायबरेली के लापरवाह थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज को पुलिस महकमे ने निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने तत्काल प्रभाव से जितेंद्र मोहन को निलंबित करते हुए शिवकांत पांडेय को नसीराबाद थाने की कमान सौंपी है, जबकि डीएन तिवारी को भदोखर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। कहा जा रहा है ये कार्रवाई रायबरेली सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे गए पत्र के बाद हुई है।
अर्जुन पासी की निर्मम हत्या
बता दें, 11 अगस्त को रायबरेली के पिछवरिया गांव में अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अर्जुन पासी की निर्मम हत्या के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। हत्या के बाद अब तक 6 अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है, लेकिन मुख्य आरोपी विशाल सिंह अभी तक गिरफ्त से बाहर है।
राहुल गांधी का पत्र और आरोप
राहुल गांधी ने इस प्रकरण पर CM योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने पत्र में लिखा कि दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद मुख्य आरोपी विशाल सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है, जिसके कारण गिरफ्तारी में देरी हो रही है। उन्होंने CM योगी से इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई की मांग की थी।
पीड़ित परिवार से भी की थी मुलाकात
राहुल गांधी ने हाल ही में पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनके दुखों को साझा किया। उन्होंने इस मामले को लेकर जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भी बातचीत की थी, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई थी। राहुल गांधी ने अपने पत्र के अंत में कहा, “मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप जल्द से जल्द मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएं। इस संबंध में की गई कार्रवाई से मुझे जरूर अवगत कराएं।”
जनाधार वापस पाने की कवायद – सियासी गुरु
वहीं, भाजपा नेताओं का इस पत्र पर कहना है कि कॉंग्रेस इस स्टैन्ड से उत्तर प्रदेश में खो चुकी अपना जनाधार वापस पाने के लिए सियासी भूमि को मजबूत करने की कवायद कर रही है। भाजपा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू कर रही है और इस मामले में जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Love Jihad- धर्म परिवर्तन फिर निकाह के बाद हिंदू युवती को मुस्लिम युवक ने दिया तीन तलाक, घर से भी निकाला