वडोदरा: गुजरात पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश और बाढ़ से जूझ रहा है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। जामनगर और वडोदरा जैसे शहरों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है और बारिश से हुई विभिन्न घटनाओं में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के कई हिस्सों में 10 से 12 फीट तक पानी भर चुका है। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की 36 टीमें तैनात की गई हैं।
चक्रवात की चेतावनी
इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुजरात में एक चक्रवात के उठने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के तटीय इलाकों में चक्रवात असना का खतरा मंडरा रहा है, विशेष रूप से कच्छ क्षेत्र में जहां चक्रवाती तूफान का असर दिखना शुरू हो गया है। 31 अगस्त को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है, और हवाओं की गति 65 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
तेज आंधी और तूफान की संभावना
गुजरात में गहरा डिप्रेशन बनने के बाद तेज आंधी और तूफान के साथ भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना जताई है। चक्रवाती तूफान का असर गुजरात के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिल सकता है, जिसमें अमरेली, भावनगर, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, जामनगर, जूनागढ़, पोबंदर, राजकोट, मोरबी और कच्छ जिले शामिल हैं। वहीं, तूफान का सबसे ज्यादा असर कच्छ, सौराष्ट्र और पाकिस्तान के तटीय इलाकों में होगा। बता दें कि इससे पहले 1944, 1964 और 1976 में इस तरह का दुर्लभ मौसम देखने को मिला था।
To move W, emerge into NE Arabian Sea off Kachchh and adjoining Pakistan coasts and intensify into a Cyclonic Storm on 30th August. Thereafter, it would continue to move nearly west-northwestwards over northeast Arabian Sea away from Indian coast during subsequent 2 days. pic.twitter.com/F4GXfrWor7
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 30, 2024
आने वाले 7 दिनों तक गुजरात में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा
मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान के कारण आज सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की संभावना जताई है। जामनगर, पोरबंदर और मोरबी में भी अत्यंत तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले 7 दिनों तक गुजरात में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आज, 30 अगस्त को कच्छ, मोरबी, जामनगर और द्वारका में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राजकोट, पोरबंदर और जूनागढ़ में भी आज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
मछुआरों के लिए चेतावनी
मछुआरों को अगले दो दिनों तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने समुद्र में उठने वाली ऊँची लहरों और खराब मौसम के मद्देनज़र यह चेतावनी जारी की है। गुजरात की मौजूदा स्थिति और चक्रवात की चेतावनी से राज्य की सरकार और प्रशासनिक एजेंसियां राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।
ये भी पढ़ें: विश्व हिन्दू परिषद का राष्ट्रव्यापी अभियान; ‘लव जिहाद’ और कन्वर्जन के खिलाफ 90,000 स्थानों पर जनजागरण