लखनऊ: प्रदेश भर में आज यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा हो रही है। बचे 2 चरणों की परीक्षा आज 30 और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। पहले पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। जबकि, दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा को देखते हुए प्रदेश भर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सीएम योगी स्वयं परीक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए एसटीएफ और जिला प्रशासन की टीमों को लगाया गया है।
60,244 पदों को लेकर हो रही परीक्षा
प्रदेश में 60,244 आरक्षी पदों को लेकर परीक्षा हो रही है। पिछली बार पेपर लीक होने के चलते, अबकी बार भर्ती परीक्षा कुल पांच चरणों में आयोजित की गई है। अब तक कुल 3 चरण 23, 24 व 25 अगस्त को परीक्षा हो चुकी है। जबकि बाकी बचे दो चरणों की भर्ती परीक्षा 30 व 31 अगस्त को होनी है।
48 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
यूपी पुलिस आरक्षी के 60,244 पदों के सापेक्ष करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि, अब तक कुल 3 चरणों की संपन्न हुई परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने एग्जाम छोड़ा है।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा दांव: मेगा ई-ऑक्शन के जरिए औद्योगिक और वाणिज्यिक प्लॉट्स की बंपर नीलामी, निवेश के नए अवसर!
परीक्षार्थियों के लिए फ्री बस सेवा
योगी सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए फ्री बस सेवा उपलब्ध की है। सीएम के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने अभ्यर्थियों के लिए फ्री बस सेवा को लेकर बसों की उपलब्धता सुनिश्चित की है। यह बसें अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएंगी।