मेरठ: जिले में हिंदू युवक से शादी करने वाली मुस्लिम युवती को उसके परिजन धमका रहे हैं। जिसके बाद युवती ने गुरुवार को वीडियो जारी कर अपनी व मायके वालों की जान का खतरा बताया है। युवकी ने कहा कि उसके परिजन लगातार धमकी दे रहे हैं। जिससे उसकी, उसके पति व सास-ससुर की जान को खतरा है। उसने गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी सुरक्षा की जाए।
वीडियो जारी करने वाली युवती का नाम सिदरा है। वीडियो में युवती ने कहा कि मैंने परीक्षितगढ़ निवासी पीयूष से हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार शादी की है। युवती ने बताया कि उसने पीयूष से मुजफ्फरनगर के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। शादी के बाद से ही घर वाले और और रिश्तेदारों द्वारा धमकी दी जा रही है। युवती ने वीडियो में कहा कि उसके घरवाले उसे और उसके पति व ससुराल वालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
Up #Meerut सथला तहसील मवाना,
एक और मुर्तद हुई मुस्लिम लड़की🥺#सिदरा को जिस मां-बाप ने पैदा किया पाल-पोस के बड़ा किया आज वही इसके लिए खतरा बन गए है। #Bhagwalovetrap⚠️#SaveMuslimGirl #nonstophits pic.twitter.com/INxQJIEP4H— Chairman Waseem Chauhan SP وسیم چوہان💙 (@WASEEMCHAUHANSP) August 24, 2024
यह भी पढ़ें: मदरसे में मौलवी साथियों के साथ छापता था नकली नोट, पुलिस को टेरर फंडिंग का संदेह, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
युवती ने वीडियो में कहा कि माता-पिता और मामा मेरी जान के दुश्मन बन गए हैं। उसने बताया कि उसने एक सप्ताह पहले मुजफ्फरनगर के आर्य मंदिर में शादी करके हिंदू धर्म अपना लिया है। अब वह पति और ससुराल वालों क साथ खुशी से रहना चाहती है। सिदरा ने कहा कि वह और उसका पति पीयूष दोनों बालिग हैं। हमने अपनी मर्जी और नियमानुसार शादी की है। पीड़िता ने वीडियो में अपने परिजनों से जान-माल का खतरा बताया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।