कानपुर: सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले सीएम योगी ने कानपुर के राजकीय इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने सपा व पूर्व की सरकारों पर दमकर हमला बोला। लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सीएम योगी पहली बार कानपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कानपुर में 745 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया और छात्रों को टैबलेट व स्मार्टफोन के साथ-साथ एक हजार अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र प्रदान किए।
CM योगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने सुरक्षा, सुशासन और विकास का मॉडल दिया है। जबकि सपा सरकार में प्रदेश अपनी पहचान के लिए मोहताज हो गया था। सीएम योगी ने कहा कि लाल इमली मिल कांग्रेस के भ्रष्टाचार का स्मारक बन चुकी है। हमारी सरकार इस मिल का पुनरुद्धार करवाएगी। जिससे फिर से लाल इमली के उत्पाद वैश्विक स्तर पर पहचान बनाएंगे।
सीएम योगी ने सपा पर बोला हमला
सीएम योगी ने सपा पर सियासी निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग अपने इतिहास की पुनरावृति करने को आतुर हैं। इनकी पहचान गुंडागर्दी अपराध और व्यापारियों को परेशान करना है। इनका दिखावे का चेहरा और है। अंदर का चेहरा और है। आज जो अपने कृत्य से सीसामऊ विधानसभा का विधायक इरफान सोलंकी जेल में बंद है। वह देश के तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जो कानपुर के ही रहने वाले हैं, उनके आगमन पर दंगों की साजिश रच रहा था।
सीएम ने कहा कि अयोध्या, लखनऊ और कन्नौज की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सपा के तीन कांड सामने आए हैं। अयोध्या में एक निषाद बेटी के साथ सपा के नेता दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। दूसरी घटना लखनऊ में इन्हीं के लोगों ने किया। बारिश के दौरान पिता-बेटी रास्ते से निकल रहे थे और उनके ऊपर पानी फेंका जा रहा था। तीसरी घटना कन्नौज की है जिसे नवाब कांड कहा जाता है। इसमें भी इन्हीं का नेता बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहा था। सीएम योगी ने कहा कि सपा की टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले हैं।
50 लाख नौजवानों को रोजगार से जोड़ा जाएगा-सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार में सरकारी नौकरी के लिए सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ती है। हम युवाओं को रोजगार देने के लिए उद्योगों-धंधों को को बढ़ावा दे रहे हैं। 2017 में मैंने 20 हजार करोड़ का लक्ष्य ग्लोबल इन्वेस्टर समिति में रखा था। वह अब बढ़कर 40 हजार करोड़ का हो गया है।
सीएम योगी ने कहा कि आगामी साल में 2 लाख सरकारी नौकरी देने जा रहे हैं। इसमें 60 हजार पुलिस भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस भर्ती की प्रक्रिया भी इस तरह चल रही है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। एक लाख पुलिस की भर्ती की जाएगी। उसमें 20 फ़ीसदी बेटियों की भर्ती होगी। एक करोड़ से अधिक नौजवानों के लिए प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी दी जाएगी। 50 लाख नौजवानों को योजनाओं के जरिए स्वतः रोजगार के लिए जोड़ा जाएगा।