लखनऊ: बहराइच में आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर 4 भेड़ियों को वन विभाग ने पकड़ लिया है। जबकि 2 भेड़िए अभी पकड़े जाना शेष है। पिछले कुछ दिनों में इन भेड़ियों ने 5 बच्चों से सहित 8 लोगों को अपना शिकार बनाया है। जिससे जिले के 30 गांवों में दहशत का माहौल है। रात में सोते समय भेड़िए बच्चों को घर से उठाकर उनको अपना निवाला बना रहे हैं। जिसको देखते हुए सीएम योगी ने वन विभाग के अधिकारियों को भेड़ियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। जिस पर वन विभाग ने 4 भेड़ियों को पकड़ लिया है। जबकि अन्य 2 को पकड़ने के लिए 16 टीमों को तैनात किया गया है।
ड्रोन कैमरों का लिया जा सहारा
वन विभाग ने ड्रोन कैमर से प्राप्त फुटेज के आधार पर इस बात की पुष्टि की थी कि प्रभावित इलाके में कुल 6 भेड़ियों ने दहशत मचा रखी है। इनमें से 3 को पहले ही पकड़ लिया गया है। जबकि आज गुरुवार को एक और भेड़िए को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। वन विभाग की टीम दिन-रात भेड़ियों की दहशत से प्रभावित गांवों में गश्त कर रही हैं।
क्या बोले वन मंत्री?
यूपी के वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 4 भेड़िए पकड़े गए हैं। अभी 2 और भेड़िए पकड़े जाने बाकी हैं, उन्हें भी जल्दी पकड़ लिया जाएगा। वन विभाग की कई टीमों को तैनात किया गया है। ड्रोम कैमरों के साथ थर्मल ड्रोन कैमरों को लगाया गया है। सीएम योगी बहराइच की घटना से बहुत दुखी थे। मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि हमने लोगों से आग्रह किया है कि बच्चों को अकेले कहीं न जाने दें। घर के दरवाजों को बंद रखें और जब भी कहीं बाहर जाएं तो हाथ में लाठी लेकर और तीन से चार लोगों के समूह में जाएं।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा, “4 भेड़िये पकड़े गए हैं, अभी 2 और भेड़िये बाकी हैं और उन्हें भी जल्दी पकड़ लिया जाएगा। वन विभाग की टीम वहां तैनात है…वहां थर्मल ड्रोन लगाए गए हैं…वन विभाग की टीम लगातार गश्त करेंगी…” pic.twitter.com/yQrN2IAhTA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2024
यह भी पढ़ें: बहराइच (Bahraich) में भेड़ियों का आतंक, CM Yogi ने संभाली कमान!
मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र रेणु सिंह ने क्या कहा?
बहराइच पहुंचीं मध्य क्षेत्र की मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह ने कहा कि जिले में बहुत दिनों से भेड़ियों का आतंक था। आज का दिन हमारे लिए सफल रहा। हमने आज एक और भेड़िए को पकड़ लिया है। हम उसे जू में ट्रांसफर करेंगे ताकी उसका बचाव किया सके। अभी तक 4 भेड़िए पकड़े जा चुके हैं, 2 बचे हैं। जिनको पकड़ने की तैयारी की जा रही है।
#WATCH बहराइच, उत्तर प्रदेश: रेणु सिंह (मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र) ने कहा, “बहुत दिनों से यहां भेड़ियों का आतंक था…आज हमने एक भेड़िये को पकड़ लिया है…हम उसे जू में ट्रांसफर करेंगे…अभी तक 4 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं। अभी 2 भेड़िये बचे हैं, जिनको पकड़ने की तैयारी की जा… pic.twitter.com/nrjThqmDKK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2024