प्रयागराज: जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां आज गुरुवार को पुलिस की छापेमारी के दौरान एक मदरसे में जाली नोट छापने के मामले का भंडाफोड़ हुआ है। मदरसे में पढ़ाने वाला मौलवी अपने 3 अन्य साथियों के साथ जाली करेंसी छापने का काम लंबे समय से कर रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मदरसे में छापेमारी की तो मामले का खुलासा हुआ। घटनास्थल से पुलिस ने 1 लाख 30 हजार की जाली करेंसी बरामद की है। यह करेंसी 100-100 के नोटों के रूप में है। वहीं 23 हजार 400 की करेंसी पेपर पर प्रिंट की गई थी, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
मदरसे का मौलवी छापता था जाली करेंसी
प्रयागराज जिले के अतरसुइया थाना क्षेत्र में स्थित मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिद का मौलवी मोहम्मद तफसीरुल आरिफीन अपने कमरे में नकली नोट छापने का धंधा चलता था। उसके साथ इस काम में 3 अन्य लोग भी शामिल थे। जिनका नाम जाहिर खान, मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद अफजल है। पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि जाहिर खान नकली नोट छापने में माहिर है। गैंग का सरगना वही है। किसी को शक न हो इसीलिए आरोपी मदरसे में स्थित मौलवी के कमरे में फर्जी नोट छापते थे। इसके इस काम में मौलवी मोहम्मद तफसीरुल आरिफीन और अन्य दो आरोपी मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद अफजल सहयोग करते थे। इन सभी का काम नोटों को बाजार में खपाना था।
जाहिर खान,मोहम्मद अफजल, मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद तफ्सीरुल प्रयागराज के मदरसे में नक़ली नोट छापने का काम करते थे।
जिनको प्रयागराज पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।
बड़ा सवाल क्या मदरसे में तालीम के अलावा हर देश विरोधी काम होते है.? pic.twitter.com/cx1Hj1zVyt
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) August 29, 2024
आईबी और एटीएस की टीम कर रही पूछताछ
जाली नोट छापने का खुलासा होने के बाद यूपी एटीएस और IB के अधिकारी पकड़े गए चारों आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां इन चारों के विदेश कनेक्शन को खंगालने में जुटी हुई हैं। साथ ही यूपी एटीएस को इस बाद का संदेह है कि कहीं नकली नोट छापने से हो रही कमाई का उपयोग टेरर फंडिंग के तौर पर तो नहीं किया जाता था। फिलहाल इस मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। छापेमारी में मौलवी के कमरे से 100-100 की नकली नोटों के साथ-साथ प्रिंटर, लैपटॉप नकली नोट छापने वाला कागज भी बरामद हुआ है। माना जा रहा है कि एजेंसियों को लैपटॉप से कई साक्ष्य मिल सकते हैं।
ओडिशा का रहने वाला है मौलवी व मुख्य आरोपी
मदरसे में नकली नोट छापने वाली घटना का सरगना जाहिर खान को बताया जा रहा है। जाहिर खान और मदरसे का मौलवी मोहम्मद तफसीरुल आरिफीन दोनों ओडिशा के रहने वाले हैं और एक-दूसरे को पहले से ही जानते हैं। जबकि 2 अन्य आरोपी मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद अफजल प्रयागराज के ही रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: प्रॉपर्टी-डीलर के कुख्यात हत्यारे जावेद व रजा खान मुठभेड़ में गिरफ्तार… सुपारी लेकर की थी हत्या
नकली नोट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ करने वाले डीसीपी दीपक भोकर ने बताया कि इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी कस्टडी डिमांड की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया नोट छापने के बाद उन्हें बाजार में खपाया जा रहा था। इस मामले में गहनता से पड़ताल करने पूरे नेटवर्क को बेनकाब किया जाएगा।