बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों की दहशत से लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। बीते बुधवार को राजपुर कलां गांव में ग्रामीणों ने एक भेड़िया देखा। जिसके बाद भय का माहौल बन गया। गांव वालों ने सामूहिक प्रयास से भेड़िये की पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह जंगल की ओर भागने में सफल रहा। हालांकि, राजपुर कलां ऐसा पहला गांव नहीं है जहां भेड़िया दिखा हो। बीते 2 महीनों से बहराइच के करीब 30 गांवों में भेड़ियों के चहलकदमी देखी गई है। इसमें में अधिकांश गांव तराई व वन क्षेत्र से जुड़े हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले 2 महीनों में आदमखोर भेड़ियों ने 7 लोगों को अपना शिकार बनाया है। वहीं, करीब 10 से अधिक लोग भेड़ियों के हमले से घायल हुए हैं।
तराई क्षेत्रों में सबसे ज्यादा भेड़ियों का खौफ
बहराइच के तराई क्षेत्रों में सबसे अधिक भेड़ियों का खौफ देखने को मिल रहा है। यहां के करीब 30 गांव के लोग भेड़ियों के आतंक से भयभीत हैं। इस गांवों में प्रमुख रूप से मिहींपुरवा, बिछिया, चकिया, सुजौली, निशानगारा, बघौली और कतर्नियाघाट क्षेत्र शामिल है। यह सभी इलाके तराई क्षेत्र होने के साथ-साथ जंगलों से सटे हैं। जिसके चलते आदमखोर भेड़िए घर में घुस कर बच्चों महिलाओं, पुरुषों के साथ-साथ गाय और भैंस को भी अपना शिकार बना रहे हैं।
पकड़ने के लिए ड्रोन का लिया जा रहा सहारा
वन विभाग के अनुसार पिछले दो महीनों में 7 लोगों को भेड़ियों ने अपना शिकार बनाया है, जिसमें से 5 बच्चे हैं। वहीं दो मामले संदिग्ध हैं। वन विभाग की चीफ फारेस्ट कंजर्वेटर रेनू सिंह मीडिया से बाच करते हुए बताया कि अब तक 3 भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है। अभी ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि 3 और भेड़िए सक्रिय हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए वन विभाग की कई टीमों को लगाया गया है। साथ ही ड्रोन व ट्रेंकुलाइजर गन की मदद ली जा रही है। ऐसा अनुमान है हम शीघ्र ही इन आदमखोर भेड़ियों को पकड़ कर ग्रामीणों का जीवन सामान्य करेंगे।
#WATCH बहराइच, उत्तर प्रदेश: स्थानीय लोगों और अधिकारियों द्वारा भेड़िए को लेकर तलाशी अभियान जारी है। भेड़िए के हमले से अब तक आठ लोगों की मौत हुई है। pic.twitter.com/398kHpGgoK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2024
बहराइच में ड्रोन कैमरे में दिखा भेड़िया। वन विभाग ने हत्यारे भेड़ियों को पकड़ने के लिए चलाया ऑपरेशन। अब तक भेड़ियों के हमले में 8 बच्चे और एक महिला की हो चुकी है मौत।#bahraich #UttarPradesh #bahraichwolves @NavbharatTimes pic.twitter.com/JLumiCKTIy
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) August 29, 2024
घर में घुसकर हमला कर रहे भेड़िए
बुधवार की रात बहराइच के कुलेला गांव में आदमखोर भेड़िया एक घर में घुस गया। यहां उसने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। अपनी जान पर संकट देख उसने शोर मचाया, जिसके बाद भेड़िया वहां से भाग निकला और उसकी जान बच पाई। दरअसल, जंगलों से सटे गांवों के घरों में भेड़िए घुस जाते हैं। जिसके बाद बच्चों को उठाकर अपना शिकार बनाते हैं।
रात-रात भर जाग कर लोग दे रहे पहरा
भेड़ियों के दहशत वाले गांवों में लोग रात-रात भर जाग कर पहरा दे रहे हैं। बीते मंगलवार को महसी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने ग्रामीणों के साथ राइफल और लाठी लेकर पहरा दिया। इस दारौन उन्होंने भेड़ियों से भयभीत ग्रामीणों का मनोबल बढ़ाया।
बहराइच के महसी क्षेत्र में आदमखोर भेड़ियों का आतंक, ग्रामीणों के साथ रात में पहरा दे रहे बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह!#Bahraich #Liveuptoday pic.twitter.com/ZeY7baBIgm
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) August 29, 2024
DFO के नेतृत्व में भेड़ियों को पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम
बहराइच के DFO अजीत प्रताप सिंह बुधवार की देर रात भेड़ियों के आतंक से प्रभावित गांव पहुंचे। यहां उनसे साथ वन विभाग की टीम भी मौजूद थी। उन्होंने बताया कि हम अभी जहां उपस्थित हैं, यहां से 2 किलोमीटर के आसपास ही भेड़िए की लोकेशन होती है। रात में भेड़िए यहीं से निकलते हैं, हमारे ड्रोन में भी इसका वीडियो कैद हुआ है। गांव में हमने सूचना दे दी है। हमें अभी 2 भेड़िए दिखाई दिया हैं। पकड़ना थोड़ा मुश्किल है। इसलिए हर जगह अधिकारियों की तैनाती और ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
#WATCH उत्तर प्रदेश: DFO बहराइच अजीत प्रताप सिंह ने कहा, “हम अभी जहां उपस्थित हैं, यहां से 2 किलोमीटर के आसपास ही उसकी(भेड़िए) लोकेशन होती है। रात में वे यहीं से निकलते हैं, हमारे ड्रोन में भी इसका वीडियो कैद हुआ है। गांव में हमने सूचना दे दी है… हमें अभी 2 भेड़िए नज़र आए…… https://t.co/TmSPPLsEkE pic.twitter.com/8ggnrmk4Ic
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2024
सीएम योगी स्वयं रख रहे नजर
बहराइच में बढ़ते भेड़ियों के आतंक को देखते हुए सीएम योगी ने ‘ऑपरेशन भेड़िया’ की कमान स्वयं संभाल ली है। बुधवार को उन्होंने वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण सक्सेना को स्थिति का जायजा लेने के लिए बहराइच भेजा था। यहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की थी। इस दौरान वह कई गांवों तक पहुंचे। लोगों से मुलाकात कर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण सक्सेना ने उनकी सुरक्षा को लेकर विश्वास दिलाया। इस दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर भेड़ियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई।
गुरुवार को वन विभाग की टीम ने 1 और भेड़िए को पकड़ा
गुरुवार को वन विभाग की टीम ने एक और भेड़िए को पकड़ने में सफलता हासिल की है। अब तक कुल 4 आदमखोर भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है। अनुमान है कि क्षेत्र में कुल 6 भेड़ियों की सक्रियता है। इस आधार पर अभी बचे 2 भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभान की टीम मे चौकसी बढ़ा दी है।
#UttarPradesh
बहराइच में आधा दर्जन से ज़्यादा को मौत की नींद में सुला चुका आदमखोर भेड़िया पकड़ा गया ।
अब तक 4 भड़िये पकड़े गये । ड्रोन और हथियारों की निगहबानी में निगरानी । #Forest pic.twitter.com/Yg13r9zovz— Awanish M Vidyarthi (@awanishvidyarth) August 29, 2024