मथुरा: वृन्दावन नगर स्थित ठा. श्री प्रियाकान्तजू मंदिर पर ग्यारह हजार दीपक जलाकर बांकेबिहारी का स्वागत किया गया। हजारों भक्तों ने बुधवार काे कान्हा के प्राकट्य पर भजनों के साथ नृत्य कर खुशी मनाई। मंदिर सेवायतों के साथ देवकीनंदन महाराज ने बाल-विग्रह का विधि-विधान पूर्वक पंचाभिषेक कर महाआरती उतारी। मंदिर पर भोर तक नंदोत्सव मनाया गया।
यह भी पढ़ें- फर्रूखाबाद में अंतिम संस्कार करने से इनकार, पीएम रिपोर्ट को बताया फर्जी, पेड़ से लटके मिले थे दोनों युवतियों के शव
इस अवसर पर प्रियाकान्तजू मंदिर गर्भगृह में विप्रजनों ने मंगल श्लोक के साथ शंखनाद बजाकर भगवान के प्राकट्य का उद्घोष किया। भक्तों ने ‘नंद के आनंद भये-जय कन्हैया लाल की’ और राधे-राधे के स्वरों से इन अनमोल क्षणों को अपने हृदय में समेट लिया। देवकीनंदन महाराज ने श्रीकृष्ण की 16 कलाओं का वर्णन करते हुये कहा, कि श्यामसुन्दर की हर कला कल्याण करने वाली है। भगवान अपने भक्तों के लिये हर युग में अवतार लेते हैं। परमावतार श्री कृष्ण भक्तों की हर चिंता हर लेते हैं।
मथुरा मे भगवान श्रीकृष्ण नन्दोत्सव की धूम#Janmashtami #Mathura @MinOfCultureGoI @UPGovt @DDNewslive @PIB_India pic.twitter.com/5ZCG5wbTYl
— DD News UP (@DDNewsUP) August 28, 2024
मंदिर में विराजमान प्रियाकान्तजू युगल जोड़ी को जन्माष्टमी पर विशेष रूप से सजाया गया था। बाल-विग्रह अभिषेक के पश्चात कन्हैया को सोने का मुकुट व बंशी धारण कराई गई। छप्पन भोग अर्पित किया। युगलजोड़ी को विशेष रूप से तैयार सुनहरी पोशाक धारण करायी।
बता दें, कि कान्हा के जन्म की खुशी में भक्तों के बीच खिलौने, वस्त्र, मिठाई, फल, मेवा लुटाए गए। भक्तों का यह उत्साव बुधवार उल्लास भोर में मंगला आरती तक चलता रहा। इस अवसर पर बाल व्यास देवांश शर्मा, कनाडा से आए दिनेश गौतम, रवि रावत, सतीश गर्ग, श्यामसुन्दर शर्मा, सेवायत दिनेश शर्मा, इन्द्रेश मिश्रा, चन्द्र प्रकाश शर्मा, राहुल पाण्डेय आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।