कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी का फायदा उठाकर कुछ अराजक तत्वों ने सरकारी स्कूल परिसर में कब्र का निर्माण कर दिया। मंगलवार को जब शिक्षक और छात्र स्कूल पहुंचे तो सभी यह नजारा देखकर हैरान रह गए। क्योंकि शनिवार को जिस दिन विद्यालय बंद हुआ था, तब विद्यालय परिसर में ऐसी कोई कब्र का निर्माण नहीं हुआ था। लेकिन छुट्टी के दो दिनों के अंदर इस कब्र का निर्माण करवा दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची।
स्कूल परिसर में कब्र बनाने की यह घटना कौशांबी जिसे के पश्चिमशरीरा ब्लॉक के अषाढ़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय की है। विद्यालय शनिवार को बंद हुआ था। इस दौरान रविवार को साप्ताहिक व सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश था। इस दौरान विद्यालय दो दिन लगातार बंद रहा। इसी का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने विद्यालय परिसर में कब्र का निर्माण कर दिया। मंगलवार को जब छात्र और शिक्षक स्कूल पहुंचे तो यह नजारा देखकर सभी अचंभित रह गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकुमार वर्मा ने इस मामले की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी को दी। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही कौशांबी के बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पश्चिमशरीरा के एससो आशुतोष सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस बल की मदद से स्कूल परिसर में बनाई गई कब्र को समतल करवा दिया। साथ ही इस प्रकरण में दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने जिन दो आरोपियों को हिरासत में लिया है वह आपस में भाई हैं।
यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर आगरा जामा मस्जिद की सीढ़ियों की आरती करने पहुंचा कृष्ण भक्त, हिंदूवादी संगठन ने लगाए जयकारे
गांव का व्यक्ति करता था एक महिला की कब्र होने का दावा
विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने इस मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस को बताया कि गांव का एक व्यक्ति जो अक्सर विद्यालय के चारदीवारी के अंदर एक महिला की कब्र होने का दावा करता है। वह कहता है कि उसके बहन की कब्र स्कूल की बाउंडरी के अंदर है। हालांकि, अभी तक वह अपने दावें की पुष्टि नहीं कर पाया है। आरोप है कि रविवार और सोमवार की छुट्टी का फायदा उठाकर इन्हीं दोनों भाइयों ने विद्यालय के अंदर कब्र बनाई है। हालांकि, पुलिस की पूछताछ में दोनों भाइयों ने विद्यालय के अंदर कब्र बनाने से इनकार किया है।