लखनऊ: आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुए UP T20 League को लेकर उत्तर प्रदेश में धूम मची हुई है। क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह देखा जा रहा है। इसी बीच लीग के अधिकारियों ने दर्शकों को स्टेडियम में फ्री एंट्री देने का निर्णय लिया है। जिसको देखते हुए स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शन पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कानपुर सुपरस्टार्स और लखनऊ फाल्कन्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स ने लखनऊ फाल्कन्स की टीम को 3 रनों से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर सुपरस्टार की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन बनाए। 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ फाल्कन्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी। जिसके बाद कानपुर की टीम 3 रनों से मैच जीत लिया। कानपुर सुपरस्टार्स की जीत में समीर रिजवी की बड़ी भूमिका रही। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 51 गेंदों पर 81 रन बनाएं। रिजवी ने अपनी तूफानी पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं, लखनऊ फाल्कन्स टीम के गेंदबाज अभिनंदन सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 रन देखकर 4 विकेट लिए।
खराब रही लखनऊ फाल्कन की शुरूआत
157 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ फाल्कन की टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही। दूसरी पारी की तीसरी गेंद पर लखनऊ फाल्कन को पहला झटका लगा। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज हर्ष त्यागी बिना खाता खोले ही मोहसिन खान की गेंद पर बोर्ड हो गए। इसके बाद लखनऊ के एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। 123 रन के स्कोर तक लखनऊ टीम के 8 खिलाड़ी पलेवियन लौट गए थे। हालांकि विपरीत परिस्थितियों में विप्रज निगम (15) और भुवनेश्वर कुमार (16) ने टीम को संभाला और जीत के करीब पहुंचाया। लेकिन फिर भी दोनों खिलाड़ी लखनऊ को जीत नहीं दिला सके।
यह भी पढ़ें : UP T20 League 2024: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! एंट्री हुई फ्री, चेयरमैन डीएस चौहान ने की घोषणा
खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन?
लखनऊ फाल्कन टीम के कप्तान प्रियंका गर्ग ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। वहीं, दूसरे नंबर पर समर्थ सिंह रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए 29 रनों का योगदान दिया। जबकि, कानपुर सुपरस्टार्स के गेंदबाज शुभम मिश्रा ने 29 रन देकर 4 विकेट लिए और विनीत पवार ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए। समीर रिजवी ने 51 गेदों पर 81 रनों की तूफानी पारी खेली।