श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार रात 12 बजे के बाद जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर हिंदू भक्त आरती की थाल लेकर पहुंचा। भक्त ने नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की जयकारे लगाए और आरती करने का प्रयास किया। फिलहाल, उसे वहां पर मौजूद सुरक्षा बल ने हिरासत में लिया है। बता दें, कि वहां पर मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि के केशव देव के विग्रह दबे हैं। इस वाद को लेकर न्याय में सुनवाई चल रही है।
यह भी पढ़ें- गोरखनाथ मंदिर में मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, सीएम योगी ने बच्चों को किया सम्मानित, बाबा रामदेव भी पहुंचे
हिंदू संगठन से जुड़े लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
बता दें, कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश संयोजक गोपाल चाहर सोमवार को आरती की थाल लेकर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही अखिल भारत हिंदू महासभा की आगरा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर, विपिन राठौर और राहुल सिंह को भी हिरासत में लिया है। मथुरा में जन्मभूमि पर श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाने जाने वाली मीरा राठौर ने पिछले दिनों सावन माह में ताजमहल में गंगाजल भी चढ़ाकर सुर्खियों में आई थी। उसने ताजमहल के मुख्य मकबरे पर भगवा लहराया था। इससे पहले कांवड़ लेकर ताजमहल पर जाने पर बैरियर पर पुलिस ने रोक लिया था।
यह भी पढ़ें- CM योगी ने किया आगाह, कहा- ‘बटेंगे तो कटेंगे…एक रहेंगे तो नेक रहेंगे!’
जानिए क्या है, मामला
बता दें, कि आगरा की जामा मस्जिद को लेकर विवाद चल रहा है। इस मामले में न्यायलय में वाद लंबित है, जिसमें दावा किया गया है, कि जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे श्रीकृष्ण जन्मभूमि के केशव देव के विग्रह दबे हैं। जिसका सर्वे करवाने की मांग की गई है। इसके बारे में कहा गया है, कि औरंगजेब ने 16 वीं शताब्दी के सातवें दशक में मथुरा के केशवदेव मंदिर को ध्वस्त किया था। केशवदेव मंदिर की मूर्तियों के साथ ही तमाम पुरावशेष आगरा लाकर जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबाया था। जिसको लेकर हिंदू संगठनों ने न्यायालय में वाद दायर किया है।