एशिया के सबसे बड़े पार्क जनेश्वर मिश्र और गोमती रिवर फ्रंट की सैर करने के लिए पर्यटकों को ई-बाइक की सुविधा मिलेगी। इसके लिए योगी सरकार की योजना के तहत 100 ई-बाइक, ट्राई साइकिल, डबल सीट साइकिल व स्पोर्ट्स रेंजर साइकिल उपलब्ध कराई जाएंगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष डाॅ रोशन जैकब ने शनिवार को ई-बाइक स्टैण्ड का उद्घाटन करने के बाद पब्लिक बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया।
यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी सीएम योगी की तारीफ करते नहीं थक रहे, जानिए क्या कहा!
376 एकड़ क्षेत्रफल में फैला पार्क
बता दें, कि लखनऊ के गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क 376 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में फैला है। विशाल क्षेत्रफल होने के कारण पर्यटकों को पार्क घूमने में काफी दिक्कत होती है। इसको लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष व मण्डलायुक्त डाॅ रोशन जैकब ने कहा, कि यह प्राजेक्ट ईको फ्रेंडली होने के साथ-साथ लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। ई-बाइक की सुविधा मिलने से लोग आसानी से पूरे पार्क का भ्रमण कर सकेंगे। उन्होंने कहा, कि इस परियोजना के तहत जनेश्वर मिश्र पार्क में गेट नंबर-1 एवं 2, किड्स प्ले एरिया व सेंट्रल पार्क में 4 स्टैण्ड स्थापित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- NITI Aayog Aspirational Blocks Programme: UP के तीन ब्लॉकों मारी बाजी, CM योगी ने ट्वीट कर दी बधाई
100 ई-बाइक से पर्यटक करेंगे सैर
इसके साथ ही गोमती रिवर फ्रंट नंबर 1 पर स्टैण्ड बनाया गया है। इसके अंतर्गत 100 ई-बाइक, ट्राई साइकिल, डबल सीट साइकिल व स्पोर्ट्स रेंजर साइकिल उपलब्ध रहेंगी। 7 वर्ष की उम्र के बच्चों से लेकर बुजुर्ग, महिलाएं व दिव्यांगजन को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा। जिसका किराया मात्र 30 रुपए से लेकर 80 रुपए निर्धारित किया गया है।