लखनऊ: नीति आयोग ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (Aspirational Blocks Programme) की डेल्टा रैंकिंग की घोषणा की है, जिसमें मार्च 2024, समाप्त तिमाही के लिए उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के जमुनहा ब्लॉक ने समग्र रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। वहीं, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा ब्लॉक ने समग्र डेल्टा रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया। उत्तरी भारत क्षेत्र में, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के संडीला ब्लॉक को पहला स्थान और अमेठी जिले के जगदीशपुर ब्लॉक को दूसरा स्थान मिला है।
Heartiest congratulations to Jamunaha Block in Shravasti, Uttar Pradesh, for topping the Aspirational Blocks Programme Delta Rankings for the quarter ending March 2024!
Congratulations to Sandila Block in Hardoi for being ranked No. 1 and Jagdishpur Block in Amethi for being… https://t.co/A4GQk2nXL1
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 24, 2024
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमुनहा ब्लॉक, संडीला ब्लॉक, और जगदीशपुर ब्लॉक को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने X पर कहा कि यह सफलता इन क्षेत्रों के अनुशासित लोगों और प्रशासन की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धियां नए उत्तर प्रदेश को समृद्धि की ओर ले जाने का संकेत हैं।
बता दें, नीति आयोग द्वारा आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (Aspirational Blocks Programme) की डेल्टा रैंकिंग घोषित की गई है। ये रैंकिंग विभिन्न विकास मानकों पर आधारित है जो देश के विकासशील क्षेत्रों में प्रगति को मापने का एक महत्वपूर्ण संकेतक है।
आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम क्या है ?
आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (Aspirational Blocks Programme) को जनवरी 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश भर के 500 ब्लॉकों (जो 329 जिलों में स्थित हैं) में आवश्यक सरकारी सेवाओं की परिपूर्णता सुनिश्चित करने का एक महत्वाकांक्षी प्रयास है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन क्षेत्रों में विकास की गति को तेज करना है जो सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से पिछड़े हैं। इसमें स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं संबद्ध सेवाएं, अवसंरचना, और सामाजिक विकास जैसे पांच मुख्य विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जो समुदायों के समग्र उत्थान के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं।
प्रगति को माप के लिए 40 संकेतकों का उपयोग
आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (Aspirational Blocks Programme) के तहत, विकास की प्रगति को मापने के लिए 40 संकेतकों का उपयोग किया जाता है, जो इन पांच क्षेत्रों में सुधार की दिशा में हो रही प्रगति को प्रदर्शित करते हैं। यह पहल न केवल उन क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार पर ध्यान देती है, बल्कि वहां के निवासियों की जीवन गुणवत्ता को भी बेहतर बनाने का प्रयास करती है।
ये भी पढ़ें : लखनऊ के इकाना स्टेडिमय में होगा यूपी T-20 लीग मुकाबला, 14 सितंबर को होगा फाइनल मैच