जम्मू-कश्मीर: 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ चुनावी बिगुल बज चुका है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने और परिसीमन के बाद पहला चुनाव होने जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे। इस चुनाव का पहला चरण 18 सितंबर को होगा, दूसरा चरण 25 सितंबर को और तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होगा। इन सभी चरणों के नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
जम्मू कश्मीर में होने वाले चुनावों को लेकर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को अपनी पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया, जिसमें उन्होंने बिजली बिल, सिलेंडर और पेंशन को लेकर कई बड़े वादे किए हैं। उन्होंने घोषणा की कि पीडीपी की सरकार बनने पर 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी और पुराने बिजली बिलों का वन टाइम सेटलमेंट किया जाएगा। इसके अलावा, सामाजिक सुरक्षा पेंशनों को दोगुना करने और गरीब परिवारों को साल में 12 मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है।
#WATCH श्रीनगर: PDP प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा, “हम कहना चाहते हैं कि हम 200 यूनिट तक मुफ़्त बिजली देंगे, हम पानी पर टैक्स खत्म करना चाहते हैं, पानी के लिए मीटर नहीं होने चाहिए। जिन गरीबों के घर में 1 से 6 लोग हैं, उनके लिए हम मुफ़्ती मोहम्मद सईद योजना फिर से लागू करना चाहते… pic.twitter.com/egNofgoR4U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2024
‘पानी पर टैक्स हटेगा मीटर नहीं लगेगा’
महबूबा मुफ्ती ने बताया कि उनकी सरकार गरीबों के लिए मुफ़्ती मोहम्मद सईद योजना फिर से लागू करेगी, जो पहले से पर्याप्त राशन और चावल नहीं मिलने वाले लोगों के लिए थी। इसके साथ ही, उन्होंने पानी पर टैक्स हटाने और पानी के लिए मीटर नहीं लगाने की बात कही।
कश्मीरी पंडितों की वापसी, मंदिरों और गुरुद्वारों में देंगी फ्री बिजली
महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर में हिन्दू वोटों को रिझाने की कोशिश में हैं। उन्होंने सरकारी नौकरियों में भर्ती का भी वादा किया है। साथ ही कहा कि मंदिरों और गुरुद्वारों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए आवश्यक कदम उठाने का भी संकल्प लिया गया है।
#WATCH श्रीनगर: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “गठबंधन और सीट शेयरिंग बहुत दूर की बात है। अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस हमारा एजेंडा अपनाने के लिए तैयार हैं, तो हम कहेंगे कि उन्हें सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए, हम उनके पीछे चलेंगे क्योंकि मेरे लिए कश्मीर की समस्या को… pic.twitter.com/3ZTYlpvXaS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2024
नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ आने में कोई गुरेज नहीं
गठबंधन के सवाल पर महबूबा ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन तभी होगा जब वे पीडीपी के एजेंडे को अपनाने के लिए तैयार हों। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका गठबंधन एजेंडे पर आधारित होना चाहिए न कि सिर्फ सीट शेयरिंग पर।
‘बीजेपी के साथ आना समय की जरूरत थी’
महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी के साथ पूर्व गठबंधन पर भी बात की, जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ उनके गठबंधन का एक एजेंडा था, जो जम्मू-कश्मीर की समस्याओं के समाधान पर आधारित था। उन्होंने जोर देकर कहा कि पीडीपी का लक्ष्य हमेशा जम्मू-कश्मीर की समस्याओं को सुलझाना रहा है, चाहे वह विकास हो या रोजगार। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनके लिए हर चुनाव महत्वपूर्ण है, चाहे वह निगम चुनाव हो, पंचायत चुनाव हो या विधानसभा चुनाव। यह चुनाव जम्मू-कश्मीर की समस्याओं के समाधान का एक रास्ता है, और इसलिए इसे अनावश्यक नहीं माना जा सकता।
ये भी पढ़ें : नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस के गठबंधन पर सीएम योगी ने बोला हमला, कहा- ‘ गठबंधन से राष्ट्रीय सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल’