लखनऊ: लखनऊ की वजीरगंज पुलिस ने कोर्ट की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने वाली महिला अधिवक्ता माया रावत के मामले में उनके पति सुरेश रावत को गिरफ्तार कर लिया है। माया रावत ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक लाइव करके अपनी पीड़ा साझा की थी। उसने आत्महत्या के लिए एक वीडियो भी अपलोड किया था और अपने पति सुरेश तथा उसकी दूसरी पत्नी के खिलाफ छह पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था। इस सुसाइड नोट में माया ने अपनी मौत का जिम्मेदार सुरेश और उसकी दूसरी पत्नी को ठहराया है। पुलिस को मामले की तहरीर माया के भाई इंद्रपाल रावत ने दी थी।
जानकीपुरम के ‘चौधरी का पुरवा’ निवासी माया रावत ने 2013 में सुरेश से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद से ही सुरेश ने माया को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। माया इतनी परेशान हो गई कि उसने ससुराल छोड़कर अपने भाई इंद्रपाल के पास रहने चली गई। पिछले दस वर्षों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था, जिसमें माया ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज कराया था।
सुरेश ने बिना तलाक दिए पांच साल पहले दूसरी शादी
सुरेश ने माया को बिना तलाक दिए पांच साल पहले दूसरी शादी कर ली थी, जिससे माया और अधिक परेशान हो गई थी। गुरुवार को कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच बहस के बाद माया ने एक सुनसान जगह पर जाकर फेसबुक पर आत्महत्या का वीडियो अपलोड किया और फिर बहुखंडी और साउथ बिल्डिंग को जोड़ने वाले ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने माया के बैग से मिले छह पन्नों के सूइसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने पुष्टि की कि इंद्रपाल की तहरीर पर केस दर्ज कर सुरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।
फेसबुक लाइव करके बताई थी अपनी पीड़ा
महिला अधिवक्ता माया रावत ने अपने फेसबुक लाइव वीडियो में पुलिस और वकीलों से निवेदन किया कि उसकी मृत्यु के बाद उसकी शव को उसके मायके भेजने के बजाय ससुराल इटौंजा भेजा जाए। उसने कहा कि उसकी कोई भी इच्छा जीते जी पूरी नहीं हुई, लेकिन उसकी अंतिम इच्छा यही है कि उसका अंतिम संस्कार ससुराल में ही किया जाए। इस भावुक निवेदन में माया ने अपने दुख और पीड़ा को व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि वह अपने दहेज के पैसे अपने छोटे भाई इंद्रपाल को देना चाहती है, क्योंकि उसने उसकी दवाई पर काफी पैसा खर्च किया था।
अपने दहेज और मुकदमे से संबंधित समस्याओं के बारे में बताया
माया ने आत्महत्या से पहले तीन फेसबुक लाइव किए, जिनमें उसने अपने दहेज और मुकदमे से संबंधित समस्याओं के बारे में बताया। उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने पति सुरेश और उसकी दूसरी पत्नी को ठहराया। माया की मौत के बाद उसके भाई इंद्रपाल रावत ने पुलिस को सूचित किया और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने माया के पति सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी दूसरी पत्नी की तलाश जारी है।