अमेठी: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों से सम्पूर्ण विश्व के संत समाज में गहरा आक्रोश है। उत्तर प्रदेश के अमेठी में अभय चैतन्य स्वामी मौनी महाराज ने इस पर बांग्लादेश सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि भारत एक गौरवशाली देश है और 200 वर्ष पहले भी बांग्लादेश हमसे छीना गया था, तब भी हमारे लोग वहां फंसे हुए थे। आज, बांग्लादेश में आतंकवादी सरकार हिंदुओं पर अत्याचार कर रही है, जो असहनीय है।
#अमेठी में बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार और हिंसा के विरोध में प्रदर्शन,कालिकन धाम के पुजारी, टीकरमाफी आश्रम के मंहत,अभय चैतन्य मौनी महाराज ने हिंदू आक्रोश रैली निकाली गई, गौरीगंज स्थित विद्या मंदिर से चौक बाजार , हनुमान बाजार होते हुए पुनः विद्या मंदिर में समापन हुआ… pic.twitter.com/GRSZp1dG4i
— AMETHI LIVE (@AmethiliveCom) August 23, 2024
मौनी महाराज ने केंद्र सरकार और बांग्लादेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें संविधान के अनुसार हमारे देशवासियों की सुरक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर बांग्लादेश में रह रहे मेरे देश के लोगों को सुरक्षा नहीं मिलती, तो पूरे विश्व को मिलकर बांग्लादेश की आतंकवादी सरकार पर अंकुश लगाना चाहिए और आतंकवादियों को खदेड़ देना चाहिए।”
उन्होंने अपने बयान में बांग्लादेश सरकार से अपील करते हुए कहा, “अत्याचार बंद करो, सुधार जाओ और शांत हो जाओ। मैं निवेदन करता हूं कि हिंदुओं को सम्मान से जीने दो, अगर आप उनका सम्मान नहीं कर सकते, तो देश छोड़कर चले जाओ।”
हिंदू रक्षा समिति के नेतृत्व निकली गई विशाल रैली
वहीं इससे पहले बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले के विरोध में हिंदू रक्षा समिति के नेतृत्व में एक विशाल रैली आयोजित की गई। रैली का शुभारंभ विद्यामंदिर गौरीगंज से हुआ। जो चौक, श्री हनुमान मंदिर तिराहा और सैंठा चौराहे होते हुए हनुमान तिराहे पर जाकर समाप्त हुई। हनुमान तिराहे पर डीएम के प्रतिनिधि को हिंदू धर्म गुरु मौनी महाराज और रामरतन संयोजक हिंदू रक्षा समिति ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान परमहंस स्वामी टीकरमाफी, कालिका पीठाधीश्वर श्री महाराज, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी और दिनेश तिवारी भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: Assam: नाबालिग के साथ गैंगरेप; आरोपी तफजुल इस्लाम ने तालाब में कूद कर दी जान, पुलिस ले जा रही थी घटनास्थल