Lucknow News- लखनऊ में दीवाली तक 3000 भूखंडों की लांचिंग होने की संभावना जताई जा रही है। सबसे सस्ता प्लॉट 25 लाख रुपए तक उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मोहान रोड योजना के लिए किसानों से जमीन का अनुबंध करना शुरू कर दिया है। अभी तक 12 हेक्टेयर से अधिक जमीन जुटा ली गई है। बता दें, कि चंडीगढ़ की तर्ज पर प्लॉटिंग डेवलप की जाएगी, ताकि लोगों को बेहतरीन सुविधाएं मिल सके।
यह भी पढ़ें- Assam: नाबालिग के साथ गैंगरेप; आरोपी तफजुल इस्लाम ने तालाब में कूद कर दी जान, पुलिस ले जा रही थी घटनास्थल
मुआवजा कम मिलने पर किसानों ने की थी आपत्ति
बता दें, कि मोहान रोड योजना के लिए एलडीए द्वारा काकोरी के ग्राम-प्यारेपुर व कलियाखेड़ा की कुल 785 एकड़ भूमि पूर्व में अर्जित की थी। इसमें प्यारेपुर के किसानों को कलियाखेड़ा की तुलना में कम मुआवजा मिला था, जिसे लेकर किसानों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई थी। इस संबंध में प्राधिकरण बोर्ड की बैठक की गई थी। जिसमें ग्राम-प्यारेपुर के भू-स्वामियों के लिए प्रतिकर की दर बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। अब ग्राम-प्यारेपुर के किसानों को बढ़ी हुई दर से मुआवजा दिया जा रहा है।
225 करोड़ रूपए का टेंडर हुआ जारी
प्राधिकरण के अधिकारियों व अभियंताओं का कहना है, कि ग्राम-प्यारेपुर में कैम्प लगाकर किसानों से वार्ता करके सहमति बनाई जा रही है। अब तक 15 किसानों ने अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। शीघ्र ही अर्जित भूमि पर भौतिक कब्जा लेते हुए योजना में सड़क, सीवर, जलापूर्ति, विद्युतिकरण व ड्रेनेज आदि का विकास कार्य शुरू करा दिया जाएगा। जिसके लिए प्रथम चरण में 225 करोड़ रूपये का टेंडर जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- रामलला के मूर्तिकारों को बंपर बोनस, ट्रस्ट ने की लाखों रुपए देने की घोषणा
चंडीगढ़ की तर्ज पर डेवलप होगी प्लॉटिंग
एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया, कि मोहान रोड योजना को चंडीगढ़ की तर्ज पर विकसित करने की तैयारी है। इस योजना को ग्रिड पैटर्न पर विकसित करने की तैयारी है और इसे 8 सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा। 111.12 एकड़ क्षेत्रफल में एकल भूखण्ड होगा। 159.52 एकड़ में ग्रुप हाउसिंग का काम किया जाएगा। 39.22 एकड़ में व्यवसायिक एरिया और 48.13 एकड़ में सामुदायिक केन्द्र बनाए जाएंगे। इसके अलावा 183.24 एकड़ में सड़कें व 9.28 एकड़ में ट्रांजिट स्पेस एरिया बनाया जाएगा। एजुकेशन सिटी का निर्माण भी किया जाएगा। इसके लिए 73.95 एकड़ जमीन आरक्षित की जाएगी, जबकि 159.85 एकड़ जमीन ग्रीन बेल्ट की होगी।