Aligarh News- 27 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे। इस मेले का आयोजन डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परिसर में किया जाएगा। करीब 50 कंपनियां शामिल होंगी। इनमें टाटा मोटर्स, क्वीस कोर्प, फ्लिपकार्ट, हॉली हर्ब, टाटा स्ट्रिप, पुकराज हेल्थ केयर, डिक्सन, स्विगी, मनी सॉल्यूशन, डी मार्ट आदि हैं। 5000 से अधिक रिक्तियों के लिए युवकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही सीएम जिले की कई बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। छात्र-छात्राओं को टैबलेट भी वितरित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा- आगरा में पकड़ा गया मुन्ना भाई, रायबरेली में इयरलीड लगाकर परीक्षा दे रहा था अभ्यर्थी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन
बता दें, कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं सेवायोजन निदेशालय और एमएसएमई विभाग के सहयोग से रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता छात्रों के साथ ही अन्य सामान्य विद्यार्थी भी प्रतिभाग कर सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कई बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।
मल्टीनेशनल कंपनियां करेंगी प्रतिभाग
इस संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विशाख की ओर से संबंधित अधिकारियों को बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया, कि 27 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान ट्रेनिंग पार्टनर और कंपनियों से भी वार्ता की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना के अनुसार, रोजगार मेले में स्थानीय एवं मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- राजेश्वर सिंह का अखिलेश यादव पर पलटवार, बोले- ‘पिछली सपा सरकारों में कोई डिपार्ट्मन्ट बचा नहीं, जिसमें SCAM हुआ नहीं’
जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
चयनित युवाओं को मौके पर ही ऑफर लेटर आवंटित किए जाएंगे। जिले का कोई भी युवक, युवतियां जिन्होंने कौशल विकास एवं आईटीआई कर ली है, ऐसे छात्र और छात्राएं अपना बायोडाटा एवं अपने आवश्यक दस्तावेजों को लेकर शामिल होंगे। छात्र और छात्राएं के लिए हेल्पलाइन नंबर – 0522-4944200, 18001239626 भी जारी किए गए हैं।