बाराबंकी जिले में सुबह स्कूल में प्रार्थना के दौरान दुखद घटना सामने आई है। एक प्राइवेट स्कूल में प्रार्थना के दौरान बिल्डिंग का छज्जा गिर गया। जिसकी चपेट में आने से 40 बच्चे घायल हो गए। चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस राहत कार्य में जुट गई है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। बता दें, कि जूनियर हाई स्कूल में इंटर की क्लास चलाई जा रही थीं।
यह भी पढ़ें- 25 हजार का इनामी पशु तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार, साथियों के साथ घुमंतू पशुओं की हत्या करने की बना रहा था योजना
स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक प्राइवेट स्कूल में सुबह की प्रार्थना के दौरान स्कूल का छज्जा गिर गया। जिसकी चपेट में आने से 40 बच्चे बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। इनमें से 4 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर बच्चों को बाहर निकालने की कोशिश की। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय नागरिकों के साथ ही पुलिस राहत व बचाव कार्य में लगी रही। जानकारी के अनुसार, घटना जहांगीराबाद कस्बे में अवध अकेडमी की है। यहां सुबह के समय बच्चे स्कूल में प्रार्थना कर रहे थे।उसी दौरान अचानक छज्जा भरभराकर नीचे गिर गया।
बच्चों के इलाज में आलाधिकारी
लोगों की मदद से पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में स्टाफ समेत सीएमओ और सीएमएस भी बच्चों की देखरेख कर रहे हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया, कि छज्जा कमजोर था। जो वजन पड़ने पर गिर गया। घटना में लगभग 40 बच्चे घायल हो गए हैं, जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
यह भी पढ़ें- मोदी-योगी की तारीफ करना मुस्लिम महिला को पड़ा भारी, पति अरशद ने तीन तलाक देकर घर से निकाला
DIO और मजिस्ट्रेट की कमिटी ने शुरू की जांच
डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया, कि 15 बच्चों का इलाज जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। कुछ बच्चों का प्लास्टर और टांके लगाए जा रहे हैं। घटना को लेकर DIO और मजिस्ट्रेट की कमिटी बना दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जूनियर हाई स्कूल में चल रही थी इंटर की क्लास
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया, कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ये एक जूनियर हाई स्कूल है, लेकिन इसमें इंटर तक के बच्चे पढ़ रहे थे। घटना की जांच की जा रही है। लापरवाही के लिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।