Crime News- बदायूं पुलिस ने मुठभेड़ में एक पशु तस्कर नजीम को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक नजीम अपने साथियों के साथ मिलकर घुमंतू पशुओं की हत्या करने जा रहा था। मामला इस्लामनगर पुलिस थाना क्षेत्र का है। बता दें, कि नजीम 25 हजार रूपए का इनामी बदमाश है और मुठभेड़ के दौरान उसके साथी शकील और मोनिश अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- सुल्तानपुर के बाहुबली ब्रदर्स सोनू-मोनू को लगा तगड़ा झटका, बीजेपी प्रत्याशी पार्वती सरोज से मिली मात
घुमंतू पशुओं की हत्या की बना रहे थे योजना
उत्तर प्रदेश जिले की बदायूं पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार रूपए के इनामी पशु तस्कर नाजिम को गिरफ्तार किया है, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसके साथी शकील और मोनिश फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक ये लोग 16 अगस्त को घुमंतू पशुओं की हत्या की योजना बना रहे थे। जैसे ही पुलिस को इस संबंध में पता चला उन्होंने 21 अगस्त को विक्रमपुर चरसौरा मोड़ पर घेराबंदी की। फिर संदेह होने पर एक टेंपो को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तस्कर टेंपो रोकने की बजाय वहां से भागने लगे। गोतस्करों का पीछा किया गया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
यह भी पढ़ें- मोदी-योगी की तारीफ करना मुस्लिम महिला को पड़ा भारी, पति अरशद ने तीन तलाक देकर घर से निकाला
संदिग्ध उपकरण बरामद
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। नाजिम के पैर में गोली लगी जबकि, उसके साथी फरार हो गए। पुलिस ने नाजिम के पास से एक तमंचा, कारतूस, मांस काटने के उपकरण, रस्सा, लकड़ी का गुटका और टेंपो बरामद किया। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिक का कहना है, कि जल्द ही उसके फरार साथियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।