पोलैंड /वॉरसॉ: पीएम मोदी गुरुवार की रात को पोलैंड से यूक्रेन के लिए रवाना हो गए। वह पोलैंड से यूक्रेन तक की यात्रा हवाई या सड़क मार्ग से नहीं बल्कि ट्रेन के जरिए करेंगे। पीएम जिस रेल से सफर कर रहे हैं उसका नाम ‘रेल फोर्स वन’ है। करीब 10 घंटे के सफर के बाद वह यूक्रेन की राजनाधी कीव पहुंचेंगे। जिसके बाद वह यहां से अपने आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे।
पीएम मोदी जिस रेल फोर्स वन से यात्रा कर रहे हैं, वह कोई सामान्य ट्रेन नहीं है।यह ट्रेन विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस है। इसमें बैठने के लिए सोफा, लेटने के लिए बेड और मनोरंजन के लिए टीवी की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से विशेष प्रकार की लकड़ियों से ट्रेन के कैबिन बनाए गए हैं। जिनमें बख्तरबंद खिड़कियां लगीं हैं, जिससे बाहर का दिख सके और सुरक्षा पर भी कोई प्रभाव न पड़े। यह ट्रेन 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। ट्रेन को डीजल इंजन के माध्यम से संचालित किया जाता है, ताकि हमलों के दौरान पॉवर की सप्लाई यदि बाधित भी होती है तब भी ट्रेन का संचालन होता रहे।
पीएम मोदी को ट्रेन से क्यों सफर करना पड़ रहा?
मोदी के ट्रेन से सफर करने की मु्ख्य वजह रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध है। क्योंकि युद्ध के दौरान वायु व सड़क मार्ग से सफर करना खतरों से भरा हो सकता है। यही कारण है कि वह ट्रेन से सफर कर रहे हैं। हालांकि, पीएम मोदी पहले ऐसे नेता नहीं हैं जो यूक्रेन रेल मार्ग के माध्यम से जा रहे हैं, इसके पहले भी कई राष्ट्राध्यक्ष रेल मार्ग से यूक्रेन पहुंचे हैं।
कई वैश्विक नेता कर चुके हैं रेल फोर्स वन से सफर
विश्व के कई नेता यूक्रेन जाने के लिए रेल फोर्स वन के सफर करने को प्राथमिकता देते हैं। क्योंकि युद्ध के दौरान यह मार्ग सबसे सुरक्षित माना जाता है। पीएम मोदी से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों व जर्मनी के चांसलर ओल्फ स्कॉल्ज भी रेल मार्ग से यूक्रेन पहुंच चुके है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा पूर्वी यूरोप में शांति की पहल, वैश्विक स्तर पर बढे़गी भारत की धमक, चीन को झटका!
कई देशों से जुड़ा है यूक्रेन का रेल नेटवर्क
यूक्रेन का रेल नेटवर्क करीब 25,000 किलोमीटर में फैला है। जो पोलैंड, रोमानिया, मोल्दोवा आदि पड़ोसी देशों से जुड़ा हुआ है। यूक्रेन का रेल नेटवर्क दुनिया के विशालतम रेल नेटवर्क में से एक है। यूक्रेन अपने विश्वस्तरीय रेल सेवा के लिए भी जाना जाता है।