उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में झाड़-फूँक के नाम पर घर पहुंचे मौलवी नसरू ने एक बीमार महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। किसी तरह के महिला की आबरू लुटने से बच गई। मौके से भाग रहे मौलवी को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, वहीं, दूसरे मामले में रईस नाम के युवक ने एक महिला को बदनीयती से पकड़ कर अश्लीलता करने लगा। दोनों ही मामले एक ही इलाके से संबंधित हैं। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ SC/ST एक्ट और BNSS के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- Love Jihad- मुस्लिम युवकों के Target पर भोली-भाली हिंदू लड़कियां, दुष्कर्म, वीडियो फिर ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल
शोर मचाने पर बची महिला की आबरू
बता दें, कि पहला मामला बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद पुलिस थाना का है। 17 अगस्त को एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया, कि उनकी शादीशुदा बेटी अक्सर बीमार रहती है। रक्षाबंधन में वह अपने मायके आई थी। इस दौरान पिता ने उसकी समस्या के बारे में झाड़-फूंक करवाने मौलवी नसरु को बताई। जिसके बाद दोपहर लगभग 2 बजे मौलवी पीड़िता के मायके पहुंच गया। उस समय पीड़िता घर में अकेली थी। पीड़िता को अकेला देखकर मौलवी उसके साथ अश्लील हरकते करने लगा और फिर डरी सहमी महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। इसी बीच दौरान पीड़िता की बुआ भाई को राखी बांधने पहुंची और मौलवी की हरकतों को देखकर शोर मचाने लगी। लोगों की भीड़ जमा होने से मौलवी वहां से भागने लगा।
SC/ST एक्ट और BNSS के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़िता की बुआ की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भाग रहे मौलवी को पकड़कर उसकी धुनाई करनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर लिया। उस पर SC/ST एक्ट के साथ BNSS (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) की धारा 75 के तहत कार्रवाई की है। मामले की जांच डिप्टी एसपी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ‘जबरन धर्म परिवर्तन व निकाह कराने वाले मौलाना को जमानत नहीं’, सख्त टिप्पणी के साथ हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
मुस्लिम युवक ने पकड़कर की गंदी हरकत
बता दें, कि दूसरा मामला भी जहांगीराबाद पुलिस थानाक्षेत्र से जुड़ा हुआ है। 18 अगस्त 2024 को एक महिला ने तहरीर में बताया, कि सुबह वह कुछ काम से बाहर निकली थी तभी रईस ने उसको बदनीयती से दबोच लिया और किस करने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। किसी तरह उसने खुद को आरोपी के चंगुल से बचाया। फिलहार शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ SC/ST एक्ट के अलावा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75 और 76 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है।