Varanasi News- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस को पेशेवर एवं आदतन किस्म के अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, कि कानून व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए नियमित पुलिस पेट्रोलिंग, माफियाओं एवं उनके गुर्गों की अवैध संपत्तियों को चिंहित कर सख्ती से कार्रवाई की जाए।
बता दें, कि सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हर हालत में सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा, कि अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने बिट, चौकी, थानावार गुंडों की सूची तैयार करने को कहा है। विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, कि निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चला कर मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए। उन्होंने निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति भी जानी।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने शहर में निर्माणाधीन परियोजनाओं तथा पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कानून व्यवस्था की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को बताया, कि रिंग रोड फेज-2 के कार्य, जिसको एनएचएआई बनवा रहा, गंगा में जल स्तर वृद्धि के चलते पुल एवं संपर्क मार्ग के एक लेन का कार्य, अब फरवरी 2025 तक पूर्ण हो जाएगा। मोहनसराय से कैंट तक 6 लेन सड़क चौड़ीकरण के कार्यों में लगातार देरी पर मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अफसरों से कहा, कि अतिरिक्त प्रयास करते परियोजना को पूरा करें। मुख्यमंत्री ने आरओवी, कज्जाकपुरा के निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर अभियान चला कर तेजी से कार्य को पूर्ण कराए जाने के साथ ही रेलवे उपरगामी सेतु को मानक के अनुरूप बनाए जाने का निर्देश दिया। पांडेयपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज, विधानसभा पिंडरा में होम्योपैथिक कॉलेज के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराने के लिए अफसरों को खास तौर पर हिदायत दी।
यह भी पढ़ें- बाराबंकी में हिंदू नेताओं ने फूंका कट्टरपंथियों और इस्लामिक जिहाद का पुतला, बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ दिया ज्ञापन
मुख्यमंत्री ने विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम में वर्षों से विभिन्न पटल तथा फील्ड में जमे कर्मियों को भी चिंहित कर उन्हें अविलम्ब हटाने को कहा। उन्हें अन्य जगह स्थानांतरित करने तथा नक्शा प्रक्रिया सरलीकरण के लिए जोर दिया। पुलिस भर्ती परीक्षा को पूरी पारदर्शी एवं सूचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने की हिदायत दी। मुख्यमंत्री ने विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं ग्राम पंचायतों में तकनीक के प्रयोग को प्रोत्साहित किया। अफसरों को जन सुनवाई करने, जनता से संवाद बनाने व उनकी समस्याओं को नोट कर अविलम्ब समाधान पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी के साथ ही काशी को विकास का भी माडल बनाए।