लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के कार्गो एरिया में रेडियोएक्टिव एलिमेंट मिलने से शुक्रवार को हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कार्गो एरिया को खाली करा लिया गया है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर बुला लिया गया है।
यह भी पढ़ें- बार्डर पर तैनात सैनिकों को रक्षा-सूत्र बांधेंगी मथुरा की 300 बेटियां, स्कूली छात्राएं प्रेम-भाव से कर रही तैयारियां
स्कैनिंग के दौरान पकड़ा गया रेडियोएक्टिव एलिमेंट
राजधानी लखनऊ में अमौसी एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में रेडियोएक्टिव एलिमेंट मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। आनन-फानन में कार्गो एरिया को खाली करा लिया गया है। मौके पर एनडीआरएफ की टीमों को भी बुला लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेडियोएक्टिव एलिमेंट तब पकड़ में आया, जब जांच के लिए लगेज की स्कैनिंग की जा रही थी। फिलहाल जांच की जा रही है, कि आखिर कैसे एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव एलिमेंट पहुंचा।
यह भी पढ़ें- बांदा के हिंदूवादी नेता को अंडरवर्ल्ड के नाम से मिली हत्या की धमकी, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंचा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल
इस मामले में चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए बताया है, कि मेडिकल कंसाइनमेंट ने रेडियोधर्मी पदार्थ के लिए अलार्म सक्रिय कर दिया है। अलार्म के कारण का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल को बुलाया गया है। स्थिति को पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया गया है। जिससे एयरपोर्ट के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है। बताया जाता है, कि रेडियोएक्टिव एलिमेंट लकड़ी के बॉक्स में पैक था। इसी दौरान वह लीक हो गया। जिससे अलार्म बजने लगा। अलार्म बजते ही सुरक्षा में तैनात जवान एक्टिव हो गए। इसके बाद एनडीआरएफ की टीमों को भी बुलाया गया है। फिलहाल, अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है, कि कहां से यह पदार्थ एयरपोर्ट पहुंचा।