Mathura News- देश की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों की कलाई पर रक्षा-सूत्र बांधने के लिए कान्हा की नगरी मथुरा में जगह-जगह राखियां तैयार हुई हैं। स्कूली छात्राओं ने प्रेम-भाव से इन रक्षा सूत्रों को तैयार किया है। यह राखियां शुक्रवार को वात्सल्य ग्राम स्थित संविद गुरुकुलम गर्ल्स सैनिक स्कूल में दीदी मां साध्वी ऋतंभरा को सौंपी गईं। इन राखियां को 300 बेटियां अटारी और लोंगवाला बॉर्डर तक लेकर जाएंगी और सैनिकों की कलाई पर रक्षा-सूत्र बांधेंगी।
यह भी पढ़ें- मेरठ: तिरंगा बाइक रैली में लहराया फिलिस्तीनी झंडा, पुलिस ने आरोपी युवक राशिद उर्फ मुन्ना को किया गिरफ्तार
सैनिकों के साथ आत्मीय संबंध
साध्वी दीदी मां ऋतंभरा ने बताया, कि भावुक क्षणों में हम वीर सैनिकों को यह अनुभव कराते हैं, कि पूरे भारत की बेटियां आपकी बहन हैं, जो आपके लिए रक्षा-सूत्र लेकर आई हैं। मैं आपको बहुत गौरव से कहती हूं, कि जिन-जिन बॉर्डर पर हम गए और पूरे देश से रक्षा-सूत्र लेकर गए। सैनिकों के साथ हमारे जीवन भर का एक आत्मीय संबंध बन जाता है। हम उनके सुख-दुख में शामिल होते हैं। उनके घरों के उत्सवों में शामिल होते हैं, तो यह भावनात्मक संबंध अपने भावों की अभिव्यक्ति का अनुष्ठान है। उन्होंने बताया, कि हमारे विद्यालय से ज्यादा से ज्यादा बेटियां रक्षा सूत्र लेकर जाना चाहती हैं। हम कोशिश करते हैं, कि ये बेटियां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री जी और देश के तीनों सेना प्रमुखों को भी रक्षा सूत्र बांधें।
यह भी पढ़ें- बांदा के हिंदूवादी नेता को अंडरवर्ल्ड के नाम से मिली हत्या की धमकी, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
कारगिल बॉर्डर पर सैनिकों को रक्षा-सूत्र बांधने की चाहत
उन्होंने कहा, कि बॉर्डर पर और इंडिया गेट में जो मेमोरियल बना है, वहां पर हमारे सैनिक हैं। वहां पर भी हम अलग-अलग टोलिया बनाकर के अलग-अलग जगह पर रक्षा सूत्र लेकर जाएंगे। इस बार हम लॉन्ग वॉल और अटारी बॉर्डर पर भी रक्षा सूत्र लेकर जा रहे हैं। हमने कोशिश की थी, कि हमें कारगिल बॉर्डर पर जाने का मौका मिले लेकिन, हमें लगता है कि अगले वर्ष हमें ये अवसर मिलेगा।