नई दिल्ली: देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जारी तारीखों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में 3 तो हरियाणा में एक ही चरण में मतदान होगा। उल्लेखनीय है 2019 में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद वहां पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।
चुनावों की तारीख
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा। इसी प्रकार से दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और तीसरे व अंतिम चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा। जबकि 90 विधानसभा सीट वाले राज्य हरियाणा में एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान होगा। दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव का परिणाम 4 अक्तूबर को घोषित किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर में 87.09 लाख मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर राज्य में में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं। जिसमें से 74 जनरल, 9 ST और 7 SC सीट रिजर्व हैं। यहां मतदाताओं की संख्या कुल 87.09 लाख हैं। जिसमें 44.46 लाख पुरुष व 42.62 लाख महिला मतदाता हैं। जबकि जम्मू-कश्मीर में युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख है।
हरियाणा में 2.01 करोड़ वोटर्स
हरियाणा के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की भांति यहां भी विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। जिसमें से 73 जनरल व SC वर्ग के लिए 17 सीटें रिसर्व हैं। हरियाणा में कुल मतदाताओं की संख्या 2.01 करोड़ हैं। जिससें से पुरुष मतदाता 1.06 करोड़ व महिला मतदाताओं की संख्या 95 लाख है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता पर संकट, सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर हाई कोर्ट में अगले सप्ताह सुनवाई!
CEC राजीव कुमार की जम्मू-कश्मीर के युवाओं से खास अपील
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा का कि जम्मू कश्मीर के युवाओं ने बुलेट छोड़कर बैलेट को पकड़ा है। उन्होंने कहा कि मैं जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए एक लाइन कहना चाहता हूं। ‘लंबी कतारों में छुपी है, बदलते सूरत-ए-हाल, यानी जम्हूरियत की कहानी। रोशन उम्मीदें, अब ख़ुद करेंगी गोया, अपनी तकदीरें बयानी | जम्हूरियत के जश्न में, आपकी शिरकत, दुनिया देखेगी नापाक इरादों के शिकस्त की कहानी।’